सुभारती व पुलिस ने निकाली नशे के खिलाफ रैली

Subharti and police took out a rally against drug abuse

देहरादून। Subharti and police took out a rally against drug abuse झाझरा स्थित गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय, सम्बद्ध डॉ. केकेबीएम सुभारती अस्पताल व देहरादून पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में जीबीसीएम के प्रवेश द्वार से लेकर सुद्धोवाला चौक तक नशा मुक्ति को लेकर ड्रग्स-फ्री देवभूमि मिशन 2025 जन जागरूकता रैली का संचालन किया गया। जिसमें एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर नशे के खिलाफ अपनी आवाज उठाई।

प्रधानाचार्य डॉ. देशदीपक ने नशा समाज के लिए गंभीर और घातक है, इसे मिटाकर नई पीढ़ी को बचाया जा सकता है, कहकर रैली का शुभारम्भ किया। पुलिस चौकी, झाझरा की सीओ रीना राठौर ने नशे के खिलाफ समाज को नई दिशा देने व कुरीतियों को जड़ से खत्म करने का आगाज किया सीओ रीना राठौर ने रैली में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व एमबीबीएस छात्र-छात्राओं को नशे मुक्ति की शपथ दिलायी।

इस मौके पर सहायक प्रोफेसर डॉ. अनिल मलिक, ओएसडी सचिन श्रीनारायण, एसएसओ जितेन्द्र कुमार त्यागी, जेआर डॉ. सोनू, जेआर डॉ. हिताक्षी, सहायक परियोजना निदेशक डॉ. लोकेश त्यागी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ.राहुल शुक्ला, प्रचार व मार्केटिंग प्रमुख और सहायक आचार्य डॉ. प्रशान्त कुमार भटनागर, एसडीओ आदित्य गौतम, जन सम्पर्क अधिकारी जमाल मिर्जा व राहुल धीमान आदि मौजूद रहे। 

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सुभारती ने कालसी में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
सनातन शाश्वत व अपरिवर्तनीय है : डॉ. अतुल कृष्ण