Subodh Uniyal inaugurated the 46th Kunjapuri Fair
टिहरी। Subodh Uniyal inaugurated the 46th Kunjapuri Fair शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नरेंद्रनगर के पालिका मैदान में 46वें कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का शुभारंभ किया। मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी रहे सुरेंद्र सिंह पांगती उपस्थित रहे, जिन्होंने साल 1974 में इस मेले की नींव रखी थी।
इस मौके पर सुबोध उनियाल ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति और सभ्यता की धरोहर हैं। इन्हें अक्षुण्ण बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि कुंजापुरी मेला क्षेत्र के विकास से भी जुड़ा है।
इस मेले के माध्यम से यहां मेला का उद्घाटन करने आए मुख्यमंत्रियों द्वारा संस्थान पीटीसी तथा नरेंद्रनगर रानीपोखरी रोड जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की घोषणा होने के बाद, आज इनका लाभ उठाया जा रहा है।
कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, मैराथन, टेबल टेनिस सहित डेढ़ दर्जन खेल आयोजित किए जाते हैं और रात्रि को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लोग लुफ्त उठाते हैं।
नवरात्रों के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तजन मां कुंजापुरी सिद्ध पीठ मंदिर जाकर मन्नतें मांगते हैं। कहा जाता है कि जो भक्त सच्चे मनोभावों से कुंजापुरी मंदिर आते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं देवी मां जरूर पूरी करती हैं। अब पूरे नवरात्रि मंदिर में भक्तों का जमावड़ा बना रहेगा। नवरात्रि का दूसरे दिन सुबह से मंदिर में भक्तों की लाइन लगी हुई है।
जरा इसे भी पढ़े
सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थायी आजीविका विकल्प के रूप में कार्य योजना बनाई जाएगी
पलायन रोकने में मद्दगार उत्तराखंड ग्राम्य विकास समिति के प्रोग्राम : सुबोध
कृषि एवं उद्यान विभाग के एकीकरण की विभागीय मंत्री ने की समीक्षा