बाॅलीवुड अभिनेत्री दिपीकोण ने 2015 में मीडिया के सामने आकर अपने डिप्रेशन में होनी की बात की थी और अब अभिनेत्री इलयाना डि क्रूज ने भी ऐसा ही खुलासा किया है। डेनिम ब्रांड के लिए शूट की एक वीडियो में इलयाना डि क्रूज ने बताया कि वह 15 साल तक डिप्रेशन और मानसिक तनाव (body dysmorphic disorder) से पीड़ित थी।
जरा इसे भी पढ़ें : अनाथ बच्ची ने सनी लियोन की जिंदगी बदल दी
उन्होंने अपनी बात शुरू करते हुए कहा कि वह फिल्म इंडस्ट्री में 11 साल पूरे कर चुके हूं लेकिन उनकी अभिनेत्री बनने का कभी कोई इरादा नहीं था। इलयाना डि क्रूज का कहना था कि मैं बहुत शर्मीली थी, 15 साल की उम्र में मेरा लक्ष्य सिर्फ यही था कि सब मुझे स्वीकार करें, मैं यही चाहती थी लेकिन मुझे मिला नहीं।
अभिनेत्री ने आगे बताया कि मैं यह जानती भी नहीं थी कि मुझे किसी किस्म का बाॅडी डिस्आॅर्डर है, जब मैने अभिनय शुरू की तो मेरी बिमारी बढ़ गई, 3 साल पहले एक समय ऐसा भी था जब मैं बिल्कुल खुश होने से एक दम डिप्रेश हो गई और मुझे वजह भी मालूम नहीं था, लेकिन शुक्र है कि मुझे सही समय में अंदाजा हो गया। इलयाना के अनुसार, डिप्रेशन जैसी बीमारी को समझना काफी मुश्किल है।
जरा इसे भी पढ़ें : मैं सिर्फ 17 साल की थी कहते हुए रूहासु हुई कंगना, जानिए पूरा मामला
उन्होंने बताया कि मैंने सोचा भी नहीं था कि मुझे कभी बेचैनी या डिप्रेशन का सामना करना पढ़ेगा मेरे पास हर वह चीज मौजूद है जो मुझे चाहिए, आप सोचते होंगे कि फिर में डिप्रेश क्यो हूं? मुझे भी इसका जवाब मालूम नहीं। गौरतलब है कि इलयाना डि क्रूज और दिपीका पदुकोण के अलावा अनुष्का शर्मा और करन जौहर जैसे व्यक्तित्व भी डिप्रेशन के बारे में बात कर चुके हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : अपने से 10 साल छोटे अभिनेता के साथ रोमांस करेंगी ऐश्वर्या