इस Sukhe Bair से करे कैंसर का इलाज!
पूरी दुनिया में कैंसर फैला हुआ है। और इससे ग्रसित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कैंसर शरीर के किसी भी अंग या जगह पर हो सकता है। कैंसर पेट के अन्दर भी हो सकता है। अगर किसी मरीज को पेट का कैंसर हो गया है तो वो सूखे बेर ( Sukhe Bair ) का प्रयोग करें। मरीज को जितना हो सके उतना सूखा बेर खाएं। यह पेट के कैंसर जैसी कोशिकाओं को फैलने से रोकता है।
शरीर में रोग से लड़ने कि क्षमता बढ़ती
बेर में मौजूद पोटैशियम, फाॅस्फोरस, काॅपर, मैग्नीशियम, आयरन एवं कैल्शियम जैसे पदार्थ मौजूद रहता है। इन तत्वों से सिस्टम इम्यून मजबूत होती हैं। इससे शरीर में रोग से लड़ने कि क्षमता बढ़ती और साथ में ये इंफेक्शन से लड़ने मे मदद करती है। देशभर में कैंसर के रोगीयों की संख्या बढ़ती जा रही है। कैंसर के मामला ज्यादातर नजर अन्दाज करने से कई जान चली जाती है।
अगर आप वक्त रहते ही कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी का इलाज नही करते तो ये जानलेवा हो जाता है। शोध में यह बात साबित हुआ की सूखे बेर से कैंसर जैसे खतरनाक कोशिकाओं को नष्ट करने में मदद मिलती है। सूखे बेर में बुरे प्रभाव को नष्ट करने की हैसियत होती है, जिनसे कैंसर की रोकथाम में मदद मिलती है। सूखे बेर में अघुलनशील, घुलनशील फाइबर होता हैं जो ताजे बेर में नही होती। कैंसर जैसे खतरनाक बीमारी के रोक थाम के लिए सूखे बेर का सेवन करें।