सशीला रावत की बहाली नहीं की गई तो होगा आंदोलन तेज : Sunita Prakash
देहरादून। महिला कर्मी के उत्पीड़न के खिलाफ शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन आज 16वें दिन भी अंतरिक्ष उपयोग केंद्र, निकट अनुराग चौक (बसन्त विहार) में जारी रहा। इस अवसर पर अनेक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही समाजसेवी व अधिवक्ता Sunita Prakash ने अपना समर्थन दिया। उनका कहना है कि शीघ्र ही महिला कर्मचारी की बहाली नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जायेगा।
यहां बसंत विहार अनुराग चौक के समीप केन्द्र के बाहर अपनी बहाली की मांग को लेकर धरनारत शीला रावत के समर्थन में अनेक संगठन आगे आये है और वहीं दूसरी ओर समाजसेवी व अधिवक्ता सुनीता प्रकाश ने अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया और सुनीता प्रकाश ने कहा कि एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढाओं का नारा दिया जा रहा है और वहीं दूसरी ओर बेटियों को ही नौकरी से निकाला जा रहा है।
उनका कहना है कि शीघ्र ही उत्तराखंड की बेटी शीला रावत की बहाली नहीं की गई तो आंदोलन को तेज किया जायेगा और इसके लिए रणनीति तैयार की जायेगी। इस अवसर पर महिला कर्मी शीला रावत ने कहा कि निदेशक ने उनका अपमान किया है और उनका आर्थिक स्रोतः भी खत्म कर दिया है। उनका कहना है कि निदेशक ने लगातार मेरा मानसिक शोषण कर रखा है, जो चिंता का विषय है।
केन्द्र निदेशक का तानाशाही व्यवहार
उनका कहना है कि केन्द्र निदेशक अभी तक भी अपना तानाशाही व्यवहार अपनाये हुए हैं। जब तक उन्हें ससम्मान जॉब नहीं मिल जाती, तब तक लड़ाई जारी रहेगी। उनका कहना है कि विभाग में सात वर्ष से निरन्तर कार्यरत महिला कर्मी को उत्पीड़न कर बाहर करने के निर्णय को वापस लेकर, ससम्मान विभाग में वापसी की जाये और आउट सोर्स पर तैनात सभी कर्मियों की विभाग में स्थाई नियुक्ति देने, प्रतिनियुक्ति पर तैनात निदेशक एम.पी.एस. बिष्ट पर महिला उत्पीड़न व तानाशाही को लेकर कार्यवाही की जाये।
उनका कहना है कि विभाग में व्याप्त अनियमित्ताओं की निष्पक्ष जांच किये जाने एवं विभाग में महिला उत्पीड़न रोकने के लिए, वूमैन सेल का गठन करने की पुरजोर मांग की गई। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि शीध्र ही महिला कर्मी शीला रावत की बहाली नहीं की गई तो इसके लिए सडकों पर उतरकर आंदोलन को तेज किया जायेगा। इस अवसर पर धरने में समाजसेवी व अधिवक्ता सुनीता प्रकाश, सुन्दरी गैरोला, सुलोचना बहुगुणा, प्रिया सिल्सवाल, सी पी शर्मा, कुलदीप मधवाल, सुधीर बुटोला, योधराज त्यागी, रमेश रावत, उत्तम भंडारी, अरविन्द, मुकेश डबराल आदि मौजूद रहे।