Supplementary Budget Tabled In Assembly
देहरादून। Supplementary Budget Tabled In Assembly उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार ने सदन में अनुपूरक बजट पेश किया। सरकार ने प्रदेश में वेतन, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर करीब 2533.90 करोड़ के बजट को पेश किया।
अनुपूरक बजट में राजस्व मद में 1606.33 करोड़ का प्राविधान किया गया है। पंूजीगत मध्य में 927.56 करोड़, वेतन के मद में 166.65 करोड़, पेंशनादि मदों में 37.18 करोड़ का प्राविधान किया गया है।
विश्व बैंक सहायक ग्रामीण पेयजल एवं पर्यावरण स्वच्छता पर योजना के अंतर्गत 70 करोड़, केंद्रीय सहायता योजनाओं के अंतर्गत 848.11 करोड़ का प्राविधान किया गया है।
सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के लिए 20 करोड़ पुलिस इंटरसेप्टर वाहनों के क्रय के लिए एक करोड़, पुलिस विभाग के आवासीय अनावसीय भवनों के निर्माण के लिए चार करोड़ का प्राविधान किया गया है।
जिलों का निर्माण भूमि क्रय के लिए 10 करोड़, शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अबंतर्गत प्रतिपूर्ति के लिए 107.41 करोड़, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अधिनियम के लिए पांच करोड़, राजकीय उपाधि महाविद्यालय के लिए 40.30 करोड़ का प्राविधान किया गया है।
राजकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में एडुवैट के माध्यम से शिक्षा के लिए एक करोड़, इंजीनियरिंग काॅलेज द्वाराहाट के लिए पांच करोड़, उत्तराखंड आवासीय विद्यालय जहरीखाल पौड़ी का भवन निर्माण के लिए 1.76 करोड़ का प्राविधान किया गया है।
जरा इसे भी पढ़ें
आसमान छूते दामों के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी
विधानसभा शीतकालीन सत्र : महंगाई को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा
जेंटलमैन कैडेट्स को मिला काबिलियत का इनाम