नई दिल्ली । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को ब्रिक्स मीडिया फोरम पर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि देशों को अच्छे और बुरे आतंकवाद के बीच झूठे अंतर को खत्म करना होगा।
ब्रिक्स देशों के वरिष्ठ पत्रकारों को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया गया कि सामान्य रूप से संबंध आगे बढ़ाने के लिए आतंकवाद के मुद्दे पर समझौता नहीं किया जा सकता। सुषमा ने कहा कि राज्य प्रायोजित एवं राज्य संरक्षित आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है। इससे निपटने की जरूरत है। आतंकवाद सार्वभौमिक शांति के लिए एक महत्वपूर्ण खतरा है, वास्तव में ये एक वैश्विक चुनौती है।
उन्होंने कहा, “आतंकवाद वैश्विक चुनौती बन गया है जो कि स्थिरता, शांति और विकास के लिए बड़ा खतरा है। यह महसूस किया गया है कि वैश्विक विकास और समृद्धि पूर्ण शांति और सुरक्षा पर निर्भर करता है। सब पहले जैसा नहीं चल सकता। अच्छे और बुरे आतंकवाद का झूठा भेद बंद करना होगा”।