Suspended Sipahi arrested
सहारनपुर के पुलिस लाइन में थी तैनाती
डालनवाला क्षेत्राधिकारी जूही मनराल के निर्देशन में की गई गिरफ्तारी
देहरादून। Suspended Sipahi arrested फ्यूचर मेकर लाईफ केयर कंपनी में पैसा लगाने के नाम पर करीब 22 लाख की धोखाधड़ी कर फरार यूपी के निलंबित सिपाही को डालनवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सिपाही सुशील कुमार निवासी गांव गंगसोना थाना फलावदा जिला मेरठ वर्ष 2011 में पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। दो वर्ष पूर्व सुशील की तैनाती सहारनपुर के पुलिस लाइन में हुई थी। बताया गया है कि सुशील छुट्टी लेकर घर चला गया था और कई महीनों तक वापस नहीं आया जिसके चलते उसे निलंबित कर दिया गया था।
विभाग से निलंबित होने के बाद सुशील ने फ्यूचर मेकर कंपनी व राधव माधव कंपनी में काम शुरु किया। कंपनी के प्रचार प्रसार के लिए आरोपी सिपाही अकसर देहरादून आता रहता था।
दून में उसने अर्जुन सिंह के कंपनी में पैसा इन्वेस्ट कराने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए। इसी बीच कंपनियों पर भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज हो गया जिसके चलते आरोपी सिपाही लोगों को अपना शिकार बना कर रफूचक्कर हो गया।
पीड़ित ने आरोपी सिपाही के विरुद्ध डालनवाला में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके चलते पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत के आदेशों के चलते एसपी सिटी श्वेता चौबे व क्षेत्राधिकारी डालनवाला जूही मनराल के निर्देशन में डालनवाला थाना प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ मिलकर धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड निलंबित सिपाही को मेरठ के पल्लवपुरम से गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेजा।
जरा इसे भी पढ़े
वन विभाग की जमीन पर अधिकारियों व माफियाओं का कब्जा : यूकेडी
कमिश्नर कैंप कार्यालय में खामियों पर सख्त हुए मुख्यमंत्री
आपका बजट आपके सुझाव के तहत मांगे सुझाव