नई दिल्ली । दिल्ली की साकेत कोर्ट ने बिग बाॅस दस के प्रतिभागी स्वामी ओमजी महाराज के खिलाफ चोरी के एक मामले में जारी गैरजमानती वारंट रद्द कर दिया है । वे यहां साकेत कोर्ट में पेश हुए जिसके बाद चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सतीश अरोड़ा ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट को रद्द कर दिया । ओमजी पर 10 हजार रुपए का फाइन लगा और 20 हजार रुपए का फाइन लीगल एड में जमा किया। ओम जी को 4 फरवरी को फिर कोर्ट में पेश होना होगा. इससे पहले कोर्ट उन्हें दो बार समन कर चुकी थी लेकिन वे पेश नहीं हुए जिसके बाद कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया। मामला 2008 का है जब ओमजी महाराज के भाई प्रमोद झा ने अपने लोधी कालोनी स्थित साईकिल की दुकान का ताला तोड़कर करीब 11 साईकिलों के साथ साथ स्पेयर पाट्र्स चुराने संबंधी एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी एफआईआर पर कोर्ट के लगातार समन के बावजूद ओमजी महाराज कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहे थे जिसके बाद कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया।