जानिए बीमारियों से बचने के लिए सप्ताह में कितनी बार नहाना चाहिए

Bathing

स्वच्छता के महत्व को तो हर कोई मानता है लेकिन अक्सर लोग इस मामले में उलझन का शिकार रहते हैं कि हमें किस वक्त स्नान करना चाहिए, कितनी बार दांत साफ करने चाहिए, माउथ वाॅस उपयोग करना चाहिए कि नहीं आदि। दी इंडपेंडेंट की एक रिपोर्ट में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ऐसे कई अहम सवाल के जवाब दे कर एक बड़ी समस्या हल कर दी है।
जरा इसे भी पढ़ें : अफगानी कुत्तों की खासियत जान आप भी हो जायेंगे इसके दीवाने

उदाहरण के लिए, अगर आपके दिमाग में यह सवाल है कि बालों को सप्ताह में कम से कम कितनी बार धोना जरूरी है, तो इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि रोज बाल धोने की जरूरत नहीं होती। आप अगर समान्य या खुशक त्वचा के मालिक है तो सप्ताह में एक या दो बार भी बाल धो लें तो काफी हैं।

दांतों की सफाई के बारे में अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन की ओर से बताया गया है कि दांत रोज दो बार साफ करें और हर बार कम से कम लगभग दो मिनट के लिए ब्रश करें। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी वक्त दांत साफ कर सकते हैं, लेकिन विशेष रूप से सोने से पहले दांतों को साफ कर सकते हैं।
Life style
पसीना रहित स्प्रे और बाॅडी स्प्रे लगाने के लिए विशेषज्ञों के अनुसार बेहतरीन समय सोने से पहले है क्योंकि इसके असर 24 घंटों तक बाकी रहते हैं तो सूबह जागने के बाद भी सारे दिन उसकी खूशबू और असर शरीर पर मौजूद रहेगा। त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि हममें से अधिकतर लोग जरूरत से ज्यादा नहाते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : जवान लड़की ने लड़के को बीच रास्ते में किया प्रपोज, देखिये फिर किया हुआ?

अगर हम दो या तीन दिन में एक बार स्नान करते हैं तो भी काफी है। हां अगर आप रोज व्यायाम करते हैं या आपको धूल मिट्टी का सामना करना पड़ता है तो इस हाल में रोज स्नान करना बेहतर है। स्नान सूबह के समय करना बेहतर है ताकि दिन चुस्त दुरूस्त गुजरे, लेकिन अगर आपकी त्वचा चिकनी है तो बेहतर है कि रात के समय सोने से पहले स्नान कर लें।
जरा इसे भी पढ़ें : दाढ़ी वाली लड़की ने आदमियों को भी दाढ़ी घनी व चमकदार बनाने का तरीका बताना शुरू कर दिया