चैलेंज! आराम करो और लाखो कमाओं

rest

पेरिस। फ्रांस के एक संस्थान ने अपनी प्रकृति की अनूठी पेशकश की है जिसमें आप अगर लगातार 60 दिन तक बिस्तर पर पड़े पड़े आराम कर सकते हैं तो संगठन आपको 16 हजार यूरो यानी लगभग 10 लाख रुपये देगा और उस समय आपके सारे खर्च भी इसी संस्था के जिम्मे होंगे।
Rest
इसके लिए शर्त यह होगी कि 60 दिन तक आप लगातार बिस्तर पर ही पड़े रहना होगा और खाने-पीने से लेकर शौच तक सब कुछ बिस्तर पर ही होगा जबकि यह व्यवस्था भी इसी संस्था की ओर से किया जाएगा।

दरअसल फ्रेंच अंतरिक्ष शोध संस्थान यह जानना चाहता है कि भविष्य के किसी लंबी अंतरिक्ष यात्रा में जब इंसान को महीनों तक बे वजन (माइक्रो गरीवैटी) की स्थिति में बिस्तर या उस जैसी किसी जगह पर पड़ा रहना होगा तो शरीर पर क्या प्रभाव होंगे। इस प्रकार का एक अनुभव अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ के तहत 2014 में किया जा चुका है लेकिन इसमें केवल एक व्यक्ति शामिल था।

फ्रांस का अध्ययन इस लिहाज से बेहतर है क्योंकि इसमें 24 लोगों को एक साथ करने की योजना बनाई गई है जिन्हें पहले 60 दिनों तक लगातार बिस्तर पर पड़े पड़े आराम करना होगा जबकि बिस्तर छोड़ने के एक सप्ताह बाद तक उन्हें विशेष अवलोकन पर रखा जाए जाएगा। इस अध्ययन में भाग लेने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए आवश्यक है कि वह स्वस्थ हो, धूम्रपान न करते हों और उनकी उम्र 20 से 45 साल के बीच हो।

हालांकि मनुष्यों पर इस तरह के अनुभवों का अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भी किए जा सकते हैं जो पृथ्वी के चारों ओर कक्षा में घूम रहा है लेकिन केवल कुछ समाजसेवी वहाँ पहुँचाने से लेकर लंबे समय तक उनकी देखभाल और निगरानी आदि के खर्च इतने अधिक होगा कि उन्हें कई देशों भी आपस में मिलकर मुश्किल से ही सहन कर पाएंगे।

खर्च कम से कम रखते हुए और बे वजन के समान वातावरण में स्थिर मनुष्य का अध्ययन करने के लिए यही तरीका सामने आया कि पृथ्वी पर रहते हुए कुछ चुनिंदा लोगों को कुछ महीनों के लिये बिस्तर पर लेटा दया जाए और यह देखा जाए कि हरकत न करने के दीर्घकालिक प्रभाव उन पर कैसे दिखाई देते हैं।