Tampering with girls in NIVH
देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने एनआईवीएच में छात्राओं से हो रहे छेड़छाड़ ( Tampering with girls in NIVH ) के मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान में हो रहे बालिकाओं के साथ छेड़छाड़ और प्रबंधन द्वारा उत्पीड़न का मामला अशोभनीय है, जिससे उत्तराखंड की छवि खराब हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को भी इससे धक्का लग रहा है।

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने तुरंत आरोपी शिक्षक और प्रबंधन पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मधु जैन ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से निवेदन किया है कि राष्ट्रीय दृष्टि बाधितार्थ संस्थान में केवल महिला शिक्षक और गर्ल्स हॉस्टल में महिला कर्मचारी ही नियुक्त किए जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि संस्थान के अंदर पुरुषों का जाना वर्जित होना चाहिए। संस्थान में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे इन वरदातों पर लगाम लग सकें। दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए। मधु जैन ने स्कूल परिसर के बाहर धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं के विषय को उठाते हुए कहा की प्रबंधन को उन छात्र-छात्राओं से बात करके उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए।