जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय Task Force का गठन किया
नैनीताल। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन द्वारा जनपद स्तरीय Task Force का गठन किया गया है जिसके द्वारा जनपद में जनमागरूकता कार्यक्रम का संचालन कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश जनमानस तक प्रेषित किया जा रहा है।
मंगलवार केा पर्यटन नगरी नैनीताल में बालविकास परियोजना अधिकारी कमला कोरंगा के नेतृत्व में प्राइमरी पाठशाला तल्लीताल में नारी चैपाल का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं व बालिकाओं द्वारा भागदारी की। चोपाल में मौजूद बालिकाओं व महिलाओं को सम्बोधित करते हुये श्रीमती कोरंगा ने कहा कि बालिकाओं व महिलाओं का सम्मान हमारी पुरातंन परम्परा है जहां महिलाओं का सम्मान नहीं होता वहां ईश्वर भी वास नहीं करते।
बालिकाओं के संबंध में योजनाओं की जानकारी दी
श्रीमती कोरंगा ने बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग के साथ समाज कल्याण तथा सरकार द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के संबंध में योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बेटी बचाने एवं बेटी पढ़ाने के संबंध में भी व्याख्यान दिया। उनके द्वारा असमय गर्भ में बालिकाओं की हत्या किये जाने, लैगिंक असमानता, घरेलू महिला हिंसा को रोकने के प्राविधानों, नन्दागौरा योजना, प्रधानमंत्री मात् बंदना योजना, कुक्डभोजन, टेकहोम राशन, बालिका शिक्षा, बाल विवाह रोकने, के संबंध में सारगर्भित जानकारियां दी।
चौपाल के उपरान्त महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओ संदेश के साथ गाॅधी चैक तल्लीताल से रामसेवक सभा मल्लीताल तक जागरूकता रैली निकाली गयी। इस कार्यक्रम में बाल विकास परिवेक्षक विनीता सक्सेना, शोभा सिंह, विमल बारकोटी, कमला रैक्वाल, नीता नेगी, विमर्श संस्ािा से कंचन भण्डारी, गायत्री, भावना व बड़ी संख्या महिलायें व बालिकायें मौजूद थी।