Teacher commits suicide
हरिद्वार। Teacher commits suicide शिक्षिका की आत्महत्या मामले में पुलिस ने अंबाला के पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक विभागाध्यक्ष समेत दो लेक्चर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पिछले सप्ताह उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के भीमगोड़ा स्थित एचके गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 106 में अंबाला के ग्रेटर कैलाश कालोनी निवासी सविता आकर रुकी हुई थी।
बीते सोमवार की सुबह होटल के कमरे में शिक्षिका का शव फंदे पर लटका मिला था। शिक्षिका ने सुसाइड नोट में अपने सहकर्मियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में सविता के बेटे अर्पण ने तहरीर देकर बताया कि मां को अंबाला शहर में स्थित कल्पना चावला महिला पालिटेक्निक में तैनात विभागाध्यक्ष डा बिंदु आनंद व दो अन्य महिला लेक्चरर 2017 से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी।
कई बार उन्हें समझाने की कोशिश भी की थी। मगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। शहर कोतवाली के एसएसआइ अरविंद रतूड़ी ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जरा इसे भी पढ़े
पीएम मोदी ने की राज्य की घोर उपेक्षा : गोदियाल
कुछ दिन पूर्व दून में लूट करने आए दो बदमाश गिरफ्तार, 2 तमंचे बरामद
उत्तराखंड में 7 नई हेली सेवाओं का शुभारंभ