Teacher in Janata Darbar dehradun
जनता दरबार में महिला शिक्षक ( Teacher in Janata Darbar ) की सीएम से कहासुनी
देहरादून। गुरूवार को जनता दरबार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लोगों की समस्या सुनने के लिए बैठे थे, इस दौरान एक महिला शिक्षिका ने अपने ट्रांसफर को लेकर अपनी बात कहनी शुरु कर दी। इस पर सीएम और महिला शिक्षिका के बीच कहासुनी हो गयी।
गुरुवार को न्यू कैन्ट रोड स्थित सीएम आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा आम जनता की समस्याओं व शिकायतों की सुनवाई के लिए जनता दरबार लगाया गया था। इस दौरान उत्तरकाशी से आई प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका ऊर्जा बहुगुणा ने एकाएक मुख्यमंत्री को अपशब्द कहना शुरु कर दिया।
उक्त शिक्षिका जोर-जोर से चिल्लाने लगी, हंगामा करने लगी। मुख्यमंत्री ने शिक्षिका को सही से बात करने की हिदायद दी और कहा कि अगर उन्होंने बात नहीं मानी तो सस्पेंड कर दिया जाएगा। ऊर्जा बहुगुणा ने एक न सुनी और अपशब्द कहना जारी रखा। जिससे गुस्साए मुख्यमंत्री ने शिक्षिका को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए।
फिर भी शिक्षिका रुकी नहीं तो फोर्स बुलाकर शिक्षिका को जनता दरबार से बाहर कर दिया गया। वहां भी उसका चिल्लाना और मुख्यमंत्री को अपशब्द कहना जारी रहा। जिसके बाद शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया।
हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें