Teerth purohit protest against Devasthanam Board
बोर्ड के खिलाफ पुरोहितों ने गुप्तकाशी और केदारनाथ में रेली निकालकर किया प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग। Teerth purohit protest against Devasthanam Board देव स्थानम बोर्ड के विरोध में केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित सड़कों पर उतर गये हैं। बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने गुप्तकाशी में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान तीर्थ पुरोहित समाज ने चेतावनी देते हुये कहा कि यदि शीघ्र ही सरकार बोर्ड को भंग नहीं करती है तो आंदोलन को ओर तेज किया जायेगा।
वहीं दूसरी ओर पुरोहितों ने केदारनाथ धाम में भी हेलीपैड से लेकर मुख्य मंदिर तक रेली निकालकर प्रदर्शन किया।
देव स्थानम बोर्ड के विरोध में अब तीर्थ पुरोहित सड़कों पर उतर आये हैं। देव स्थानम बोर्ड को भंग करने को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने केदारघाटी के गुप्तकाशी से लेकर केदारनाथ के शीतकालीन गददीस्थल ऊखीमठ तक रैली निकालकर विशाल प्रदर्शन किया।
तीर्थ पुरोहितों के इस आंदोलन में अब उनके घर वाले भी शामिल हो रहे हैं। आंदोलित तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि सरकार ने जबरन देव स्थानम बोर्ड का गठन किया है। जब से बोर्ड का गठन हुआ है, तब से लेकर अब तक बोर्ड को भंग करने की मांग की जा रही है।
तीर्थ पुरोहित लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार बोर्ड को भंग करने के बजाय, इसका विस्तार कर रही है। यदि सरकार ने शीघ्र ही इस बोर्ड को भंग नहीं किया तो इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगे। तीर्थ पुरोहित समाज ने कहा कि बोर्ड का गठन होने से उनके हक-हकूक प्रभावित हो रहे हैं।
केदारनाथ जाने के लिये अनुमति मांगनी पड़ रही
वह वर्षों से केदारनाथ में रह रहे हैं, लेकिन अब उन्हें केदारनाथ जाने के लिये अनुमति मांगनी पड़ रही है। इतना ही मंदिर के भीतर प्रवेश करने से भी रोका जा रहा है। केदारनाथ धाम में भी तीर्थ पुरोहितों ने बोर्ड के विरोध में हेलीपैड से लेकर मंदिर तक रेली निकालकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान पुरोहितों ने मंदिर के आगे बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर धरना भी दिया। तीर्थ पुरोहितों के इस आंदोलन को क्षेपं सदस्य, ग्राम प्रधान, व्यापार संघ आदि ने भी सहयोग दिया है। तीर्थ पुरोहितों ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा है।
इस मौके पर केदारसभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, महामंत्री कुबेरनाथ पोस्ती, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, संतोष त्रिवेदी, उमेश पोस्ती, डाॅ विनित पोस्ती, अंकुर शुक्ला, प्रवीन तिवारी, पवन तिवारी, रमाकांत शर्मा, कुलदीप बगवाड़ी सहित अन्य मौजूद थे।
जरा इसे भी पढ़े
2 करोड़ के लूट का खुलासा, अब तक ताऊ गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार
सीएम ने विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये प्रदान की वित्तीय स्वीकृति
एनएचएम में शीघ्र भरे जायेंगे 1865 रिक्त पद : डा. धनसिंह रावत