The allegations made by the MLA are baseless
देहरादून। The allegations made by the MLA are baseless प्रदेश कांग्रेस के सचिव व डालनवाला वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष टीटू त्यागी ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि एमडीडीए कालोनी डालनवाला में सामुदायिक भवन को लेकर लगाए गये सभी आरोप निराधार हैं। उन्होने कहा कि डालनवाला वेल्फेयर सोसाइटी सामुदायिक भवन का संचालन कर रही है।
कहा कि समिति निर्धन लड़कियो की शादी, धार्मिक आयोजन व अन्य सामाजिक कार्य करती है और सामुदायिक भवन में आयोजन होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत की घोषणा से हुआ था और समिति इसका रखरखाव करती है और क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा समिति के संरक्षक भी है।
उनकी और से सामुदायिक भवन पर कब्जे का आरोप आश्चर्यजनक व निराधार है और बदले की भावना से प्रेरित है। इस बयान की हम निंदा करते है और इसका विरोध करते है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन सार्वजनिक सम्पति है और समिति को संचालन का अधिकार मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि इस घटना का सरकार को संज्ञान लेना होगा, अगर क्षेत्रिय विधायक व सरकार न चेती तो क्षेत्र की जनता आंदोलन करेगी।
जरा इसे भी पढ़े
चारधाम यात्रा में प्रदेश सरकार की लापरवाही से पूरे देश में जा रहा गलत संदेश : यशपाल आर्य
क्या महाराज चारों पीठों के शंकराचार्यों-महामंडेलेश्वरों को भी हिंदू नहीं मानते : कांग्रेस
वर्तमान लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका : शैलजा