The body of a woman was found in Barowala
इससे पहले मिला मिला था महिला व बच्चे का शव
देहरादून। The body of a woman was found in Barowala बड़ोवाला में एक महिला व बच्चे का शव मिलने की गुत्थी को पुलिस अभी समझ ही नही पायी थी वहीं घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक अधेड़ महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। हत्यारे ने बड़ी सफाई से घटना को अंजाम देकर शवों को ठिकाने लगाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
उल्लेखनीय है कि बीती रात्रि पटेलनगर के बडोवाला क्षेत्र में पेट्रोल पम्प के पास एक सूखे नाले में छह माह की बच्ची और एक महिला का शव पडा मिला था। दोनों करीब तीन दिन पुराने बताए जा रहे हैं। दुर्गध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। माना जा रहा है कि दोनों की हत्या कर किसी ने शव यहां फेंके है।
पुलिस ने दोनों की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन दोनों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। घटनास्थल ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण आसपास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं है जिससे कुछ सुराग लग पाता। पुलिस अभी उन दो शवों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर जांच कर ही रही थी कि बुधवार प्रातः पुलिस को घटनास्थल की जांच के दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक अधेड़ महिला का शव पडा मिला।
दो दिन में तीन शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वहां पर लोगों की भीड़ एकत्रित होनी शुरू हो गयी। घटना का पता चलते ही एसएसपी अजय सिंह, एसपी सिटी व सीओ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। वहीं लोगों का मानना है कि तीनों की कहीं अन्य स्थान पर हत्या कर उनके शवों को यहां लाकर फैंका गया है।
लोगों का यह भी मानना है कि बीती रात मिले महिला व बच्चे के शव आज वाली महिला के बच्चे हो सकते हैं। तीन शवों के मिलने से पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गया। एसएसपी अजय सिह ने सख्त आदेश किये हैं कि जब तक मामले का खुलासा नहीं हो जाता इसकी जांच में लगी टीमें दिन रात काम कर इसका खुलासा करने का प्रयास करेंगे।
जरा इसे भी पढ़े
नहर में युवक का शव मिलने से सनसनी
लापता छात्र का डेढ़ माह बाद गधेरे में मिला शव, घर में मचा कोहराम
संदिग्ध परिस्थितियों में गौशाला में मिला युवक का शव