The man who cheated unemployed arrested
हरिद्वार। The man who cheated unemployed arrested देश के बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवा कर बेरोजगार युवाओं से ठगी करने वाले आरोपी को हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपित बड़े नेताओं के साथ फोटो दिखाकर बेरोजगार युवाओं को यह विश्वास दिलवाता था कि उसकी सरकार व प्रशासन में अच्छी पहुंच है। उसने कार्मिक विभाग दिल्ली, अध्यापक व नर्स के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर 40 लाख से अधिक की चपत लगा चुका है।
रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि टिबड़ी निवासी दुर्गा प्रसाद ने कोतवाली नगर देहरादून में पिछले साल जून माह में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसका कहना था कि कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग दिल्ली में क्लर्क की नौकरी लगवाने के नाम पर उससे सौरभ कौशिक निवासी दिल्ली व मनोज, सोमेश पंत और दीपक ने दो लाख रुपये लिए हैं।
नौकरी भी नहीं लगवाई और पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। बाद में लाकडाउन का हवाला देते हुए पीड़ित ने देहरादून के बजाय हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली से जांच व कार्रवाई कराने की गुहार अधिकारियों से लगाई। मुकदमा रानीपुर कोतवाली ट्रांसफर होने पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी।
जरा इसे भी पढ़े
प्रीतम-हरक की मुलाकात से गरमाई राज्य की सियासत
आपदा पीड़ितों के बीच देर रात तक मौजूद रहे मुख्यमंत्री
केदारनाथ में यात्रियों से खाने के लिए अधिक पैसे वसूलने वालों पर दर्ज करें केस : महाराज