हर्रावाला में मंदिर को अपवित्र करने वाला गिरफ्तार

The person who desecrated the temple was arrested
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह|

देहरादून। The person who desecrated the temple was arrested काली मन्दिर का दरवाजा तोडकर मन्दिर को अपवित्र करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने कहा कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि थाना डोईवाला पर गत दिवस विनोद कुमार (पार्षद वार्ड) निवासी हर्रावाला थाना डोईवाला द्वारा मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि रात्रि मे एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा काली मन्दिर हर्रावाला मे पेशाब कर मन्दिर का दरवाजा तोडा गया है, जिससे लोगो की धार्मिक भावनाए आहत हुयी है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा तुरन्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारियो को दी गयी, घटना के सम्बन्ध मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर थाना क्षेत्र व जनपद मे शांति/कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द सुचारू रखने हेतु आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने हेतु आवश्यक दिशा/निर्देश निर्गत किये गये।

निर्गत आदेशकृनिर्देश क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण मे थाना डोईवाला पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में अलग अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटैज के आधार लगातार आरोपी की तलाश करते हुए करीब 200-250 सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उच्चस्तारीय जांच करते हुए उक्त आरोपी का व्यापक प्रचार/प्रसार किये जाने के फलस्वरूप आज मेहूँवाला देहरादून से आरोपी सद्दाम पुत्र आरफ अली निवासी नयानगर मेहूँवाला थाना पटेलनगर देहरादून को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी के सम्बन्ध मे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है एवं वर्तमान मे मानसिक चिकित्सालय सेलाकुई, देहरादून मे उपचाराधीन है। आरोपी की वास्तविक मानसिक स्थिति सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी ली जा रही है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

भालू की दुर्लभ पित्त की थैली के साथ जीव तस्कर को दबोचा
दो लाख का इनामी यूपी से हुआ गिरफ्तार
लाखों की ठगी का आरोपी गिरफ्तार