युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, हालत गंभीर

The youth was shot in broad daylight
परिजन पुलिस को जानकारी देते हुए।

हरिद्वार। The youth was shot in broad daylight जिले के लक्सर में दिनदहाड़े युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे तत्काल पास के निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया। युवक की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस वारदात के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं।

बताया जा रहा है कि युवक को गोली मारने के बाद हमलावर फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी भी की है। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। इस मामले में युवक के परिजनों की तरफ से भी लक्सर कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई है।

अकोढ़ा खुर्द निवासी अर्जुन के मुताबिक आज शनिवार को उसका भाई अनुज बाइक से कुछ सामान लेने के लिए मुंडाखेड़ा कलां गांव जा रहा था। तभी अकोढ़ा और मुंडाखेड़ा गांवों के बीच जब वो पत्थर फोड़ जगह पर पहुंचा तो वहां पहले से मौजूद विशाल और कार्तिक निवासी मुंडाखेड़ा खुर्द ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनुज से मारपीट और गाली गलौज की।

आरोप है कि जब अनुज आरोपियों से बचकर भागने लगा तो उसके सर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया और इसके बाद उन्होंने जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। गोली सीधा अनुज के कूल्हे पर लगी और वो घायल होकर वहीं नीचे गिर पड़ा। इतना ही नहीं आरोपी भागते हुए भी फायरिंग करते रहे और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

पीड़ित ने पुलिस से मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। फरार हुए आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीमें लगातार दबिश भी दे रही हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

चोरी के मामले में हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गिरफ्त में
हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, दूसरे की तलाश तेज
पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार