पलटन बाजार में तीन कपड़ों की दुकान में चोरी

Theft in three clothing stores in Paltan Bazar
तोड़ी गई छत जहां से चोरों ने प्रवेश किया।

Theft in three clothing stores in Paltan Bazar

देहरादून। Theft in three clothing stores in Paltan Bazar दून के पलटन बाजार में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। छत तोड़कर एक के बाद एक दुकान में घुसे चोरों ने नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ किया। बुधवार को देहरादून के पलटन बाजार में जंगम शिवालय के पास स्थित कपड़ों की तीन दुकानों में चोरी की घटना सामने आई।

बीती रात को दुकान बंद कर घर गए दुकानदार जब आज सुबह दुकान पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि पलटन बाजार में स्थित गढ़वाल साड़ीज, बाबा कलेक्शन और मीनाक्षी फैशन में सीलिंग तोड़कर एक ही रात में चोरी की गई।

उन्‍होंने बताया कि पूर्व में भी इसी प्रकार की घटना घंटाघर स्थित गेलार्ड, गुप्ता हैंडलूम और अरविंद कलेक्शन में हुई थी। व्यापारियों में रोष है कि शहर कोतवाली पुलिस और धारा चौकी की नाक के नीचे इस घटना को अंजाम दिया गया।

इस तरह की वारदातों का मुख्‍य कारण घोसी गली में लगने वाला अवैध मार्केट। जिसमें किसी प्रकार का वेरिफिकेशन पुलिस द्वारा नहीं किया जाता। व्‍यापारियों ने कहा इस सब विषय के लिए व्यापारी लामबंद होंगे। पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देंगे। अवैध मार्केट को तत्काल प्रभाव से बंद कराने की मांग की जाएगी।

जरा इसे भी पढ़े

देश चंद लोगों की मुट्ठी में सिमट कर रह गया : देवेंद्र सिंह
मजदूरों की 45 झोपड़ियां आग से जल कर राख
व्रत व रोजे करते हैं शरीर की ओवरहालिंग