फर्रूखाबाद। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर सियासी शब्दबाण छोड़े। उन्होंने कहा कि पहले चरण में तो समाजवादी पार्टी आगे है और दूसरे चरण में भी समाजवादी पार्टी रहेगी। इसलिए प्रधानमंत्री बार-बार सवाल कर रहे थे। जहां तक बात लखनऊ मेट्रो में हमारे साथ सफर करने की है तो हमने कहा है कि अभी मेट्रो की टेस्टिंग चल रही है, काम चल रहा है आगे देखा जाएगा कि ब्रेक लगेगा या नहीं, हमने तो तीन जगह मेट्रो बनायी है।
अगर वह एनओसी दे देते हैं तो हम कल ही उन्हें सपफर करा देंगे। अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री को बीपी नपवाना है। हमारी प्रत्याशी डॉक्टर हैं। फिर अगर भाजपा के लोगों को पहले ही चरण में बीपी चेक कराने की स्थिति आ गयी है तो फर्रूखाबाद के लोग जब दूसरे चरण में वोट डालेंगे तो भाजपा के पूरे नेताओं को अपना बीपी नपवाना पड़ेगा। उन्होंने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे का उदाहरण देते हुए कहा कि अगर किसी प्रदेश ने इससे अच्छी सड़क बनायी है, तो बताओ। उन्होंने कहा कि जो भी इस पर चलेगा, वह सपा को वोट देगा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के नेता हमसे काम पूछते हैं। प्रधानमंत्री जी भी कन्नौज आ रहे हैं। हम उनसे और भाजपा नेताओं से कहते हैं कि वह केवल 10 किलोमीटर इस सड़क पर चल लें, उनका मन भी साइकिल पर बटन दबाने का करेगा।
यह सड़क टूरिस्ट के लिए भी महत्वपूर्ण है। फर्रूखाबाद को भी आने वाले समय में इससे लाभ मिलेगा। सपा अध्यक्ष ने कहा कि फर्रूखाबाद की जनता ने हमेशा समाजवादियों की मदद की। यह धरती समाजवादियों की रही है। यह चुनाव सरकार बनाने का है। इसलिए साइकिल को वोट देना, जिससे एक बार फिर समाजवादियों की सरकर बन जाए। उन्होंने कहा कि जहां तक काम का सवाल है समाजवादी लोग जब भी जो कहते हैं, उसे जमीन पर उतारने का काम करते हैं। हमने 102, 108 एम्बलेंस दी, आपके फोन पर मौके पर पहुंचती है। आने वाले समय में पुलिस के लिए भी इन्तजाम किया है। 100 नम्बर पर फोन नहीं उठने की शिकायत होती थी। इसके अलावा मौके पर नहीं पहुंचने की भी बातें आते थीं, लेकिन अब पफोन करने पर पुलिस के पहुंचने का इतंजाम किया है। अखिलेश ने कहा कि इसी तरह हमने कहा लैपटॉप बांटेंगे, किसानों के लिए काम किया। भाजपा वाले अपना काम तो दिखायें, जो जमीन पर उतरा है। कोई एक काम बता दें।
उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि रेडियो, टीवी पर खूब मन की बात सुन ली, लेकिन अभी भी जनता उनके मन की बात नहीं जान पायी। मन की बात सुनाते रहें, लेकिन काम की बात कब करेंगे। अच्छे दिन का सपना दिखाया और सभी लाइन में लगा दिया। ईमानदारी का कमाया पैसा जमा कराने पर लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोई नहीं बचा जिसे लाइन में नहीं लगना पड़ा हो। सबका पैसा जमा हो गया। केन्द्र ने कहा था जब पैसा आ जायेगा तो गरीबों के एकाउन्ट में 15 लाख रुपये डालेंगे, 15 लाख नहीं 15 हजार रुपये ही खाते में भिजवा देते। गरीबों की लाइन में खड़े होने पर मौत पर भी केन्द्र सरकार ने कुछ नहीं किया। केवल समाजवादी सरकार ने मदद की।
वहीं उन्होंने एक बार लाइन में खड़े रहने के दौरान पैदा हुए बच्चे खजांची का जिक्र करते हुए कहा कि हमने इस परिवार को दो लाख रुपये दिए। अब तो बीबीसी वाले भी इसके घर पहुंच गए। अब तो पूरी दुनिया जानती है कि खंचाजी कहां रहता है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि दरअसल भाजपा ने केवल लोगों के साथ धोखा किया। नोटबन्दी से किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। समाजवादियों ने कभी वादा खिलापफी नहीं की। इस क्षेत्र में काफी काम किया। गंगा के पुल बनाने का काम किया। एक पूरा होने वाला है, दूसरा जल्द पूरा हो जायेगा। ये पुल बहुत बड़े हैं, कभी-कभी बनते हैं। समाजवादियों ने कम से कम बनाकर दिखा दिए। हमारे तो गंगा के पुल बन रहे हैं, भाजपा वालों ने पुलिया बनायी हो तो बताये। हमनें एम्बुलेंस की व्यवस्था की, भाजपा वाले बतायें उनकी एम्बुलेंस कहां है? अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों ने जितना काम आधी आबादी के लिए किया, उतना किसी ने नहीं किया हो।
समाजवादी पेन्शन, लैपटॉप आदि महिलाओं और छात्राओं को दिए। आने वाले समय में एक भी गरीब महिला समाजवादी पेन्शन से नहीं छूटेगी। इसके तहत एक हजार रुपये देंगे। प्राइमरी स्कूल में अब महीने में एक बार मिल्क पाउडर और घी देंगे। महिलाओं को बस में आधा किराये की सुविधा और प्रेशर कूकर देंगे। हमने युवाओं के लिए पुलिस भर्ती आसान की। केवल 10वीं, 12वीं के नम्बर और दौड़ के आधार पर भर्ती हो जायेगा। इसके साथ ही 10वीं, 12वीं के बाद रोजगार करने के इच्छुक नौजवानों को स्किल डेवलेपमेन्ट के जरिए आत्मनिर्भर बनायेंगे। अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में हम गांव में भी 24 घण्टे बिजली पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि आपने पिछली बार भी मदद की थी, इस बार भी हमारी महिला प्रत्याशी डॉ. सुरभि गंगवार को सबसे ज्यादा वोट से जितायें। उन्होंने कहा कि जो हम पर पांच मुख्यमंत्री का आरोप लगाते हैं, उनका एक भी मुख्ययमंत्री हो तो बताओ। उन्होंने कहा कि पत्थर वाली सरकार की बुआजी से सावधान रहना, वह और बड़े हाथी लगा देंगी। अब वह विकास की बात करने लगी हैं।