Third wave crisis of Corona
पौड़ी के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर सख्त कदम उठाने के दिए निर्देश
टीकाकरण और कोरोना जांच बढ़ाने पर दिया जोर
देहरादून। Third wave crisis of Corona विशेषज्ञों की माने तो आने वाले कुछ समय बाद भारत में कोरोना की तीसरी लहर का संकट आने वाला है। इससे पहले तीसरी लहर के हर संकट से निपटने के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर युद्धस्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए।
साथ ही टीकाकरण और कोरोना जांच को बढ़ाने पर जोर दिया। सोमवार को वर्चुअल बैठक कर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने एलोपैथिक चिकित्सालय, सिवाल पाबो में डॉक्टर की नियुक्ति के बाद भी अस्पताल में डॉक्टर न होने पर नाराजगी जताई।
जिस पर अधिकारियों ने बताया कि कोटद्वार में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते डॉक्टरों की तैनाती कोटद्वार के अस्पताल में की गई है। कोटद्वार में कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद एलोपैथिक चिकित्सालय में डॉक्टर की तैनाती कर दी जाएगी।
आज पौड़ी जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ वर्चुअली बैठक की और जनपद में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में उठाए जा रहे कारगर उपायों एवं कदमों की समीक्षा की। https://t.co/IsJf0pBBjr pic.twitter.com/GVmPEnE2MU
— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) May 10, 2021
पर्यटन मंत्री ने कहा कि कोविड की रिर्पोट समय से नहीं मिल रही है उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड की रिर्पोट लोंगों को समय से उपलब्ध कराई जाये।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने निर्देश देते हुए कहा कि पाबो ब्लॉक के चम्पेश्वर और सिवाल उप केंद्रों में कोरोना जांच बढ़ाई जाए। साथ ही क्वारंटीन केंद्रों में शौचालय, बिजली, पानी और भोजन की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
चिकित्सा उपकरणों की खरीदारी कर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराजज की ओर से बैजरो और चौबट्टाखाल में लोगों को पीलिया और हेपेटाइटिस की जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा उपकरणों की खरीदारी के लिए 13 लाख रुपये दिए गए हैं।
जल्द ही चिकित्सा उपकरणों की खरीदारी कर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जबकि सतपुली के चिकित्सा केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के लिए अधिकारियों से प्रस्ताव मांगा। प्रस्ताव मिलने के बाद जल्द चिकित्सा केंद्र में अल्ट्रासाउंड मशीन लगा दी जाएगी। जिससे लोगों को राहत मिल सके।
पौड़ी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मोबाइल टीम ग्रामीण इलाकों में कोरोना की जांच कर रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए जानलेवा होगी। ऐसे में बच्चों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर चिकित्सा केंद्रों को उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, दवाईयां व अन्य सामान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वचुर्वल बैठक के दौरान आशीष भट्गई सीडीओ पौड़ी, मनोज शर्मा सीएमओ पौड़ी, संदीप कुमार, उपजिला अधिकारी, सतपुली, श्याम सिंह राणा|
उपजिला अधिकारी, पावौ, रविन्द्र बिष्ट, उपजिला अधिकारी, बीरोंखाल, केएस कोहली, डीएसओ पौड़ी, डाॅ0 शैलेन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैजरों तथा बीरोंखाल, डाॅ0 आरती प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखड़ा, पाटीसैण तथा नौगांवखाल व डाॅ0 अश्वनी, संयुक्त चिकित्सालय सतपुली मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का निर्माण 25 मई तक किया जाये : मुख्यमंत्री
कार सवार महिला ने की पुलिस के साथ बदसलूकी, गाड़ी सीज
खाई में गिरी बोलेरो, 3 लोगों की मौत, 6 घायल