इस मंदिर में महिलाएं सलवार कमीज पहनकर नहीं कर सकती प्रवेश Padmanabhaswamy temple
कोच्चि। केरल हाईकोर्ट ने याचिका की सुनावाई के बाद महिलाओं को तिरुअनंतपुरम के श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर (Sri Padmanabhaswamy temple) में सलवार कमीज और चूड़ीदार पाजामा पहनकर प्रवेश करने पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें मंदिर कार्यकारी अधिकारी ने महिलाओं के पहनावे पर राहत दी थी कि वे परंपरागत कपड़े पहन कर पूजा कर सकती हैं। साथ ही यह भी कहा कि परंपरा और रीति रिवाज से जुड़े निर्णय लेने के लिए उच्च पुजारी (तंत्री) ही सक्षम अधिकारी है।
जरा इसे भी पढ़ें : जाने हिन्दू धर्म के इतिहास के बारे में
हाइकोर्ट के आदेश के अनुसार श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर (Sri Padmanabhaswamy temple) में अब साड़ी पहनकर आने वाली महिलाओं को ही प्रवेश की इजाजत होगी। वहीं अगर मंदिर में प्रवेश करने की बात करे तो परंपरा के अनुसार महिलाओं के लिए इस प्रसिद्ध एव प्राचीन मंदिर में प्रवेश करने से पहले मुंडू (धोती) पहनना अनिवार्य होता है। इस परंपरा के चलते महिलाओं को अपने कपड़ो पर अलग से धोती पहनना होता है।
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार 30 नवंबर 2016 को एक प्रशासनिक अधिकारी के.एन. सतीश ने महिलाओं को मंदिर में चूड़ीदार पहनकर जाने की इजाजत दे दी थी। उन्होंने मंदिर के चेयरमैन हरिपाल के खिलाफ जाकर यह आदेश दिया था। जिसके खिलाफ कई समूहों द्वारा इस फैसले का विरोध किया गया और विवाद हाईकोर्ट पहुंचा। सतीश के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में दो याचिका दायर की गई थी। जिसकी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सलवार कमीज और चूड़ीदार पाजामा पहनकर प्रवेश करने पर रोक लगा दी है।