Three feet of snow frozen in Kedarnath
रुद्रप्रयाग। Three feet of snow frozen in Kedarnath केदारनाथ धाम में बीते तीन दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते केदारनाथ में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य भी ठप्प पड़ गए हैं। जबकि, धाम में भीषण ठंड पड़ रही है।
धाम में तीन फीट से ज्यादा बर्फ जम चुकी है। वहीं, निचले इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिस कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही जगह-जगह मलबा आने से सड़क मार्ग बाधित हो रहे हैं।
बता दें कि निचले क्षेत्रों में तीन दिनों से रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश हो रही है। जिस कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। बारिश के कारण लिंक मार्गों पर मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं।
सूर्यप्रयाग-मुसाढूंग मोटरमार्ग पर शीशों गांव के पास अतिवृष्टि के कारण सड़क बाधित हो गई। यहां से गुजर रहा पिकअप वाहन भी मलबे की जद में आ गया, जिससे वाहन को भारी क्षति हुई है। दूसरी ओर बेमौसमी बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है।
फसलों के बर्बाद होने से किसानों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। जिले के केदारघाटी में ओलावृष्टि से गेहूं, जौ, मटर, धनिया, प्याज, लहसुन, भिंडी आदि फसल और साग-सब्जी के साथ बाग बगीचों को काफी नुकसान पहुंचा है।
जरा इसे भी पढ़े
प्रदेश में 3998 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 19 की मौत
मुख्यमंत्री ने निजी अस्पतालों के प्रबंधन के साथ की बैठक
दोपहर दो बजे पसरा शहर में सन्नाटा