Three houses built on the land of the pond were demolished
खटीमा। Three houses built on the land of the pond were demolished हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने सरकारी तालाबों पर हुए अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया है। यूपी से सटे मझोला गांव में तालाब की भूमि पर बने तीन मकानों को प्रशासन की टीम ने ध्वस्त किया है।
साथ ही अन्य अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर खुद ही अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश दिए। यदि उन्होंने नोटिस के बाद भी खुद ही अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की टीम जब सरकारी तालाबों पर हुए अतिक्रमण के ध्वस्त करने गई तो उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। इस दौरान अधिकारियों की ग्रामीणों के साथ नोकझोंक भी हुई। पहले दिन प्रशासन ने तीन मकानों को ध्वस्त किया।
साथ ही अन्य अतिक्रमणकारियों को मकान खाली करने का नोटिस दिया। दरअसल, प्रशासन की तरफ से पहले ही सरकारी तालाबों पर अतिक्रमण घर बनाने वाले 10 परिवारों नोटिस दिया गया था।
प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को 15 दिनों में घर खाली करने का निर्देश दिया था, लेकिन अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन के नोटिस को गंभीरता से नहीं लिया और घर खाली नहीं किये। इसके बाद प्रशासन ने पुलिस की मदद से तीन घरों को ध्वस्त किया, जो सरकारी तालाबों की जमीन पर बन थे।
खटीमा तहसीलदार शुभांगिनी ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर मझोला गांव में सरकारी तालाबों पर बनाए गए मकानों में से तीन मकानों को ध्वस्त कर दिया गया।
शेष मकान स्वामियों को सामान हटाने की हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि कुल 31 सरकारी तालाब हैं, जिन पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाना है।
जरा इसे भी पढ़े
नशा तस्करी के आरोप में एसटीएफ ने वकील को किया गिरफ्तार
कैबिनेट बैठक: अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रतिवर्ष तीन गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे
क्राइसिस कम्युनिकेशन एंड बिल्डिंग ट्रस्ट विषय पर कार्यशाला आयोजित