दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, एक घायल

Three killed in road accident on Kalsi-Sahiya motorway
दुर्घटनाग्रस्त कार।

Three killed in road accident on Kalsi-Sahiya motorway

देहरादून। Three killed in road accident on Kalsi-Sahiya motorway देहरादून जिले के कालसी क्षेत्र में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। मृतकों और घायल को एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला गया। घायल और मृतक सभी दिल्ली और गाजियाबाद के निवासी हैं, जो कि चकराता जा रहे थे।

शनिवार को सुबह करीब 6.45 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कालसी को सूचना प्राप्त हुई की कालसी से 14 किलोमीटर आगे सहिया की तरफ चापनु के पास एक गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।

सूचना पर थाना कालसी से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुँची तथा राहत एवं बचाव कार्य किया। मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी न. यूपी-14 सीए-3336 चकराता की ओर जा रही थी, जिसमें 4 लोग सवार थे।

वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया

घटना में 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति द्वारा जानकारी दी गई की सभी व्यक्ति गाजियाबाद से चकराता घूमने के लिए जा रहे थे तथा बीती रात्रि समय करीब 11.30 बजे उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, इस दौरान वह उक्त वाहन से बाहर छटक गया, जिसे सुबह करीब 6.30 बजे वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन के चालक द्वारा देखा गया तथा इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई।

पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु विकासनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है तथा मृतक व्यक्तियों के शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया। घटना के संबंध में मृतक व घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया है।

मृतकों में ऋषभ जैन पुत्र अतुल जैन निवासी पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद, उम्र- 27 वर्ष, सूरज कश्यप पुत्र नामालूम निवासी ग्राम दुघई, गाजियाबाद, उम्र 27 वर्ष और लवलीना वर्मा पत्नी निशांत वर्मा निवासी छोटा बाजार सहादरा, दिल्ली, उम्र 40 वर्ष शामिल हैं। घायल का नाम ज्ञानेंद्र सैनी पुत्र नरपत सिंह निवासी 361 मातीवाला, गाजियाबाद उम्र 48 वर्ष वर्ष है।

जरा इसे भी पढ़े

क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत : मुख्य सचिव
सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत