Three years of relief to slum dwellers
देहरादून। नदी नालों के किनारे बसी 582 मलिन बस्तियों के लगभग 15 लाख लोग जो अतिक्रमण हटाओ अभियान की जद में आ रहे थे उनको राहत दिलाते हुये त्रिवेन्द्र सरकार द्वारा लाये गये अध्यादेश पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। जिसके अन्तर्गत मलिन बस्तिवासियों को तीन साल की राहत ( Three years of relief to slum dwellers ) प्रदान की है।
उस दौरान उनका नियमितिकरण अथवा अटल आवास योजना के तहत अपना घर देने की सरकार सौगात देने जा रही है। उसके लिये भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने सरकार की सराहना की और आम जनमानस के प्रति उनकी संवेदनशीलता की प्रशंसा की और कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार आम आदमी की सरकार है और मुख्यमंत्री आम आदमी के दर्द को अपना दर्द समझते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस निरन्तर बस्तिवासियों को बरगलाने का षड़यंत्र कर रही है।
श्री भट्ट ने कहा कि जब से मलिन बस्तियों को हटाने का मा. उच्च न्यायालय का आदेश आया तब से हमारे विधायकों और हमारी लगातार मैराथन वार्ताऐं चल रही थी कि कैसे मलिन बस्ती पर आई इस समस्या का निवारण किया जाये। श्री भट्ट ने कहा त्रिवेन्द्र सरकार द्वारा मलिन बस्तिवासियों के हित में लिये गये इस निर्णय को ऐतिहासिक बताया, जिससे सभी ने राहत की सांस ली है।.
भाजपा अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के हित की बात सोचती है
उन्होने कहा भाजपा प्रारम्भ से ही समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के हित की बात सोचती है यही हमारी नीति, हमारा दर्शन है जो पंण्डित दीनदयाल जी ने हमें दिया जिसे आगे बढ़ाने का कार्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है। हम मलिन बस्तिवासियों के प्रति पूर्ण रूप से संवेदनशील है। उनके हितों की अंदेखी कदापि नहीं की जायेगी।
श्री भट्ट ने कहा पूर्व में कांग्रेस शासनकाल में जो मलिन बस्तियों के लिये 2016 में एक्ट बनाया गया था उसमें ढेरों खामियाँ थी, उसके अनुसार 20 परिवारों का ही पुर्नवास व नियमितिकरण संभव था। अब उक्त एक्ट में संशोधन करके मलिन बस्तिवासियों को उजड़ने से बचाने के लिये समुचित विकल्पों जिसमें नियमितिकरण व अटल आवास योजना के तहत उन मलिन बस्ती परिवारों को अपने घर की सौगात भारतीय जनता पार्टी की सरकार देने जा रही है।
उन्होने कहा कि कांग्रेस अपने चश्मे का नम्बर ठीक करे। कांग्रेस सदा से ही अपनी राजनीति की जमीन बचाने के लिये गरीबों के कन्धों का सहारा लेकर सत्ता काबिज करने का षड़यंत्र रचती आई है। समाज में भ्रम व द्वेष की स्थिति उत्पन्न करने व भय का वातावरण बनाकर समाज में अराजकता का माहौल बनाना उसका चरित्र रहा है, किन्तु जनता ने उसके इस भ्रम जाल को नकार दिया हैं। कांग्रेस निरन्तर बस्तिवासियों को बर्गलाने का षड़यंत्र कर रही है किन्तु हमारे मलिन बस्ती की भोली भाली जनता कांग्रेस की चालों को समझ चुके हैं।