आमिर खान को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट कहा जाता है और ऐसा कहना गलत नहीं होगा, खासकर अगर फिल्मों के किरदार के लिए शारीरिक रूप से खुद को बदलने को देखा जाए।
पिछले साल आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ रिलीज हुई थी जो एक पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित थी, जिसके लिए मिस्टर परफेक्ट ने अपने शरीर को पूरी तरह बदल डाला था।
THUGS OF HINDOSTAN BEGINS @aamir_khan with a crew member in Malta pic.twitter.com/D41LXSZS7P
— AAMIR KHAN FAN CLUB© (@Aamir_KhanFC) June 5, 2017
उन्होंने महावीर सिंह के बुढ़ापे के लिए अपने शारीरिक वजन बहुत अधिक बढ़ाकर 98 किलो तक पहुंचाया जबकि जवानी के किरदार के लिए इसे 25 किलो तक कम भी किया था। अब उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘ठग आॅफ हिन्दुस्तान’ के लिए भी खुद को बदल कर सबको हैरान कर दिया है। इस बार उन्होंने अपने आप को पहले से भी अधिक दुबला पतला कर दिया है और वह पहचानने में नहीं आ।
EXCLUSIVE :- @aamir_khan & @fattysanashaikh on the Sets of #ThugsOfHindostan in Malta ? pic.twitter.com/9mOKdAeTO3
— Aamir Khan FC™ (@The_AKFC) June 11, 2017
तस्वीर देखकर अनुमान होता है कि आमिर खान ने नई भूमिका के लिए कितना अधिक शारीरिक वजन कम किया है और उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार आमिर खान ने अपना वजन 70 किलो कम कर लिया है और ये उनकी फिल्मों ‘पीके’ और धूम थ्री से भी कम है।
जरा इसे भी पढ़ें : फादर्स डे पर आमिर खाने के छोट बेटे का वीडियो वायरल
आमिर खान इस नई फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हैं क्योंकि वे पहली बार उनके साथ काम कर रहे हैं। आमिर ने अमिताभ बच्चन के लिए अपनी भावनाएं इस प्रकार प्रकट की ‘मेरा सपना साकार हो गया, मैं हमेशा उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।’
जरा इसे भी पढ़ें : जानिए सलमान ने आमिर खान की तीसरी शादी को लेकर क्या कहा?
जरा इसे भी पढ़ें : सलमान ने अपनी इस गर्लफ्रेंड के लिए आमीर से की सिफारिश