Time has run out of hands of BJP leaders
देहरादून। Time has run out of hands of BJP leaders कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मीडिया सलाहकार सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित कितने भी केन्द्रीय नेता उत्तराखण्ड का दौरा कर लें परन्तु जनता के मन को बदलने का समय उनके हाथ से निकल चुका है क्योंकि केन्द्र की भाजपा सरकार ने पिछले पांच साल में राज्य की घोर उपेक्षा की है यह बात उच्च न्यायालय ने भी अपने पर्यवेक्षण में कही है।
प्रधानमंत्री जी ग्रीन बोनस, 400 के लगभग आपदा प्रभावित गांवों का विस्थापन, सीमान्त क्षेत्रों के गांवों के विकास के लिए धन तथा पिछडे क्षेत्रों के लिए धन देने में पूरी तरह असफल रहे हैं। डिजिटल इण्डिया का प्रथम चरण भी राज्य में पूरा नहीं हो पाया है।
कनेक्टिविटी की वजह से पहाड का युवा तथा आम आदमी भारी कठिनाई से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को चुनावी भाषण की जगह महंगाई, रोजगार, खेती किसानी पर जुमले बाजी की जगह कुछ ठास करके दिखाना चाहिए था। राज्य की जनता अब भाजपा के झांसे में आने वाली नहीं है।
सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा द्वारा जारी दृष्टि पत्र पर टिप्पणी करते हुए कहा कि 2017 में अपने घोषणा पत्र में उल्लिखित तीन दर्जन से अधिक बिन्दुओं की उपेक्षा भाजपा ने अपने कार्यकाल में की है उसका जिक्र करना भी भाजपा भूल गई। गैरसैण राजधानी, लोकायुक्त पर भाजपा का विजन आज तक भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
जरा इसे भी पढ़े
कांग्रेस सरकार में होगी धस्माना की अहम भूमिका : प्रीतम
पूर्व सीएम हरीश रावत ने लालकुआं क्षेत्र में किया ताबड़तोड़ जनसंपर्क
ये चुनाव इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने में अहम भूमिका निभाएगा : पीएम मोदी