Tips to prevent cancer in Sukhayu Hospital
पेस्टीसाईट के उपयोग से बढ़ रहा केंसरः वैद्य ऋजु
केंसर का आयुर्वेद में है सफल इलाजः डॉ. सेमवाल
देहरादून। Tips to prevent cancer in Sukhayu Hospital मुहाब्बत का इजहार करने के लिये फरवरी में आने वाले ‘रोज डे’ के बारे में हर किसी ने सुना ही होगा, लेकिन क्या सितंबर में मनाए जाने वाले रोज डे के बारे में आप जानते है, तो अधिकतर का जबाव ना में होगा क्योंकि हममे से बहुत से लोगों को पता ही नहीं कि इस महीने भी 22 सितंबर को ‘वर्ल्ड रोज डे’ मनाया जाता है|
ये कैंसर पीड़ित मरीजों को समर्पित है, केंसर से पीड़ित मरीज को गुलाब देकर खुश रखने की ये एक छोटी सी कोशिश है जिसके माध्यम से हम उनका दुख थोड़ा हल्का कर सकते हैं। जहां विश्व रोज डे 22 सितम्बर को मनाया जाता है वहीं विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी को मनाया जाता है।
बुधवार को विश्व रोज डे के मौके पर सुखायु हाॅिस्पटल देहरादून में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केंसर जैसी जानलेवा बिमारी से मुक्त हुए लोगों को गुलाब का फूल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुखायु के वैद्य ऋजु कुमार ने कहा कि केंसर जैसी बिमारी को हराना सभी रोगियों की मजबूत इच्छा शक्ति व अस्पताल की टीम की ओर से किये गये अथक प्रयासों का ही नतीजा है।
वैद्य ऋजु कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि गलत खान-पान के कारण भी केंसर के मरीजों में इजाफा हो रहा है। खेती में उपयोग होने वाले पेस्टीसाईड, सेन्थेटिक पनीर-दूध के इस्तमाल से भी केंसर होने का खतरा बना रहता है।
उन्होने कहा कि सुखायु में प्राचीनत्म आयुर्वेदिक पध्दति से ईलाज किया जा रहा है, जिससे काफी मरीजों को आराम हुआ है। इस मौके पर डॉ. आशीष सेमवाल, डॉ. मोहन कुमार, डॉ. शिखा, विनोद तोमर, योगेश गुप्ता, नीलम आन्नद, नन्दलाल, तुषारा, रवीना, राजू व विनीत मलिक आदि मौजूद रहे।
जरा इसे भी पढ़े
महाराज ने किया जौलीग्रांट एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग परिसर का औचक निरीक्षण
मुख्यमंत्री से औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने की भेंट
मंत्री ने की शहरी विकास व आवास विभाग से सम्बन्धित कार्याे की समीक्षा