सीएम तीरथ सिंह रावत अचानक पहुंचे दिल्ली

Tirath Singh Rawat suddenly reached Delhi
सीएम तीरथ।

Tirath Singh Rawat suddenly reached Delhi

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात

देहरादून। Tirath Singh Rawat suddenly reached Delhi बीजेपी आलाकमान के बुलावे पर चिंतन शिविर के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली पहुंचे। सीएम का अचानक दिल्ली दौरे के बने प्रोग्राम से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हैं। लेकिन सीएम ने साफ किया है कि उनका ये दौरा आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर है और चिंतन शिविर में हुई चर्चाओं पर बातचीत को लेकर है।

दरअसल, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले हैं। इसे लेकर आज सुबह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। रामनगर में हुई 3 दिवसीय चिंतन शिविर के बाद अचानक सभी कार्यक्रमों को रद्द करते हुए उनका दिल्ली द्वारा राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने दिल्ली दौरे को लेकर ये साफ कर दिया है कि वो दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के लिए जा रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान वो आगामी चुनावों को लेकर बातचीत करने वाले हैं।

यही नहीं चिंतन शिविर के दौरान विभिन्न मसलों पर हुई बातचीत को भी वो राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज दिल्ली में ही रात्रि प्रवास करने वाले हैं। उधर, प्रदेश में मुख्यमंत्री के सामने कई चुनौतियां हैं जिसमें सबसे पहली चुनौती उनका खुद उप चुनाव लड़ना है।

लिहाजा, बीजेपी प्रदेश में आगामी रणनीति को देखते हुए क्या फैसला लेती है इसे लेकर भी मुख्यमंत्री दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत करने वाले हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दौरान सीएम तीरथ कुछ और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

जरा इसे भी पढ़े

लूट और हत्या का आरोपी बरेली से गिरफ्तार
भट्ठा स्वामी पर ताबड़तोड़ फायरिंग , मौके पर ही मौत
2022 में टूटेगा मिथक, भाजपा होगी 60 पार : कौशिक