अल्मोड़ा । नगर में बढ़ते हुए आवारा पशुओं से आम राहगीर सहित अन्य लोग परेशानी का सामना कर रहे थे। इसकी शिकायत अनेक संगठनों ने समय समय पर जिलाधिकारी सविन बंसल से की। जिलाधिकारी/अध्यक्ष जनपदीय पशु कू्ररता निवारण समिति ने सामान्य नागरिकों में तद्सम्बन्धी जागरूकता तथा आवारा पशुओं के यथोचित प्रबन्धन हेतु माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के आदेश 27-10-2016 द्वारा पारित आदेशों के सम्बन्ध में 27-4-2017, को एक बैठक सम्पन्न की गई ।
जिस पर यह निर्देश दिये गये कि नगर क्षेत्र व समीपवर्ती क्षेत्रों में घूम रहे गोवंशीय पशुओं की गणनाध्आकलन की सूची बनाये जाने एवं डुगडुगी के माध्यम से लोगों में यह जागरूकता पैदा किये जाने हेतु कि नगर क्षेत्र व उसके समीपवर्ती क्षेत्र के अन्तर्गत घूम रहे गोवंशीय/आवारा पशुओं के स्वामियों को सूचित करें कि वे अपने पशुओं को अपने गोशाला में रखना सुनिश्चित करें। यदि उनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया एवं नियमों का उल्लंधन किया तो उनके पशुओं को श्रीकृष्ण गो सदन बेरिया रोड बाजपुर (उधमसिंह नगर) ले जाने की कार्यवाही पालिका द्वारा सुनिश्चित की जायेगी। इसके उपरान्त भी निरीक्षण के दौरान नगर क्षेत्र में आवारा घूम रहे जानवर यत्र-तत्र पाये गये। जिन्हें जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने आज पकड़कर राधाकृष्ण गो-सेवा सदन ट्रस्ट, ग्राम लखनपुर, बेरिया रोड बाजपुर, जिला उधमसिंह नगर भेजने की कार्यवाही की गई। इस अवर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी के0एस0 टोलिया,
उपजिलाधिकारी सदर विवेक राय, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी बी0एस0 जंगपांगी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ए0के0 वर्मा एवं भौमिक पशु सुरक्षा समिति की कामिनी कश्यप, पशु चिकित्साधिकारी स्वेता तिवारी, व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष दीपेश तिवारी, टैफिक इन्सपेक्टर गणेश सिंह हरड़िया सहित संयुक्त टीम ने आज 13 पशुओं को 3 वाहनों में भेजा भेजा जिनमें से 6 साॅड, 6 गाय, व एक बैल समिम्मलित हैं। इनको ले जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई। पशुओं के साथ भीम सिंह, बसन्त बल्लभ पाण्डे, बसन्त सिंह आदि पालिका के कर्मचारी भेजे गये है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इस तरह का अभियान समय-समय पर चलाया जायेगा। उन्होंने पशुपालकों से अपील की है कि वे अपने पालतू पशुओं को यत्र-तत्र न छोड़े इससे जहां एक ओर उनके द्वारा आम लोगों को नुकसान पहुॅचाया जा रहा है वही दूसरी ओर बाजार में फल सब्जियों आदि की भी नुकसान उनके द्वारा किया जा रहा है।