वास्तु के अनुसार बनाए शौचालय समस्याएं होंगी दूर Toilet made according to Vastu shastra
घर में शौचालय (टाॅयलेट) होना बहुत जरूरी होता है ताकि घर के सदस्यों को शौच के लिए बाहर न जाने पड़े, लेकिन घर में शौचालय अगर वास्तु के अनुसार सही जगह बनी हो, तो कई समस्याएं अपने आप ही दूर हो जाती है। शौचालय को पूर्व-पश्चिम दिशा में कभी नहीं बनवाना चाहिए।
जरा इसे भी पढ़ें : अगर कारोबार में पानी है सफलता तो अपनाये ये आसान उपाय vastu shastra
शौचालय को अटैच नहीं बनवाना चाहिए। ऐसा करने पर घर में मानसिक तनाव और कई तरह की बीमारियां घर के किसी न किसी सदस्य को रहती हैं।
शौचालय के गढ्डे को उत्तर-पूर्व या उत्तर दिशा में ही बनाएं। इससे घर के आर्थिक हालात सुधरेंगे। घर में समृद्धि लाने के लिए आप इस हिस्से में अंडरग्राउंड वॉटर टैंक भी बनवा सकते हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : अगर घर में हो रहे झगड़े तो इन उपयो से करे दूर
अगर पूजा घर और शौचालय साथ-साथ बने हुए हैं तो यह वास्तु के हिसाब से बिल्कुल गलत है। इसे एक दूसरे के विपरीत ही बनवाएं।
बाथरूम में नमक का कटोरा रखें। इससे घर की नेगेटिव एनर्जी को ठीक करने में मदद मिलेगी।