हैप्पी बर्थडे रामचरण : जाने इनकी कुछ खास बातें

Tollywood actor Ram Charan
हैप्पी बर्थडे रामचरण : जाने इनकी कुछ खास बातें Tollywood actor Ram Charan

टोलीवुड यानी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के धमाकेदार सुपरस्टार राम चरण (Tollywood actor Ram Charan) आज के दिन वर्ष 1985 को तमिलनाडु प्रांत के मद्रास में जन्मे थे, जो अब  चेन्नई में स्थित है। इस सुपरस्टार धमाकेदार एक्टर  का यह 33 वा जन्मदिन है। उन्हें मल्टी टैलेंटेड बोला जा सकता है क्योंकि यह बहुत सारे काम एक साथ करते हैं जैसे- यह ना कि सिर्फ एक्टर है बल्कि डांसर, बिजनेसमैन, प्रोड्यूसर और इंटरप्रेन्योर भी है।

इन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इन्होंने एक बड़े सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे होते हुए भी अपने बलबूते पर अपनी पहचान बनाई। उन्होंने वर्ष 2012 में उपासना कामिनेनी से विवाह कर लिया। इनके चाचा पवन कल्याण और चचेरा भाई अल्लू अर्जुन भी बहुत अच्छे बॉलीवुड एक्टर हैं।

  • रामचरण ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगु इंडस्ट्री में 2007 में शुरू की थी
  • इन्होंने अपनी फैमिली के कनेक्शन का फायदा नहीं उठाया और अपनी मेहनत से आगे बढ़े
  • राम चरण में 2016 में अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया। इसका नाम कोनीदेला प्रोडक्शन कंपनी रखा।
  • इनका हैदराबाद में पोलो राइडिंग क्लब भी है यानी उनके स्पोर्ट्स में भी रुचि है।
  • इन्होंने 2015 में हैदराबाद बेस्ट एयरलाइंस सेवा भी शुरू की।
  • रामचरण ने बॉलीवुड में एंट्री साल 2013 में मारी, जब वह  पहली बार प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म “जंजीर” में नजर आए| यह फिल्म अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर के रीमेक थी।
  • इन्होने तेलुगू फिल्म “तूफान” में एक गाने को अपनी आवाज भी दी थी।

 

जरा इसे भी पढ़ें :