दांत के दर्द को हल्के में ना ले नही तो हो सकती है यह घातक बीमारी

Tooth pain
Tooth pain को हल्के में ना ले नही तो हो सकती है यह घातक बीमारी

आप दांत के दर्द ( Tooth pain ) को हल्के में लेते हैं, तो सवधान हो जाइये, नही तो ये दिल से सम्बन्धित बीमारियों का कारण बन सकता है। अक्सर लोग दांत के दर्द को नजर अंदाज कर देते हैं, जो उनके लिए घातक साबित हो सकता है।

समय रहते अगर इसका इलाज नही कराया तो शरीर के अन्दर कई तरह के बीमारी फैल सकती है। विशेषज्ञों का मानना हैं कि इसका इलाज तुरन्त करा लेना चाहिए नही तो उनमें एक्यूट कोरेनरी सिंड्रोम का खतरा बढ़ जाती हैं, जिससे दूसरी तरह की बीमारी पनपने लगती हैं।

इसे डेंटल रूट टिप संक्रमण एपिकल पीरियडोंटाइटिस भी कहा जाता हैं। दांत के जड़ में चारो ओर एक तेज संक्रमण के कारण दातों में सड़न हो जाता शोध के अनुसार फिनलैंड के 506 रोगियों पर अध्ययन किया गया जिनकी उम्र 61 वर्ष हैं।

शोध में मालूम हुआ कि ये सभी लोग हार्ट पेशेन्ट थे, तो आप अगर दिल से सम्बधिंत बीमारियो से बचना हैं तो दांत के दर्द को हल्के में ना ले इसका जांच तुरन्त ही करा ले नही तो दांत के संक्रमण पूरे शरीर के अन्य हिस्सो को भी प्रभावित कर सकता है।

जरा इसे भी पढ़ें :