गणतंत्र दिवस पर ट्रैफिक प्लान का रखें ध्यान

Traffic plan on Republic Day
Traffic plan on Republic Day

देहरादून,। Traffic plan on Republic Day गणतंत्र दिवस पर शहर में जरूरी काम के लिए निकलने से पहले ट्रैफिक प्लान जरूर देखे लें, अन्यथा जाम या ट्रैफिक डायवर्जन से परेशान होना पड़ सकता है। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम शुरू होने से समाप्ति तक वैकल्पिक रूटों का प्रयोग करना होगा।

देहरादून के एसपी ट्रैफिक पीसी आर्य ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड और अन्य कार्यक्रमों के लिए परेडग्राउंड रिजर्व क्षेत्र में पास धारक ही प्रवेश कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि सुबह कार्यक्रम शुरू होने से एक घंटा पहले तथा समाप्ति के आधे घंटे बाद तक ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। इस दौरान परेड ग्राउंड की तरफ आने वाले वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा।

परेड ग्राउंड के चारों तरफ से गुजरने से लोगों को रोका जाएगा। इसके लिए उन्हें गंतव्य को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा। इन बातों का रखें ध्यान कार्यक्रम के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी वाहन, ठेलियां-रेहडियां प्रतिबंधित रहेंगी।

कार्यक्रम के दौरान परेड ग्राउंड के चारों तरफ तिब्बती मार्केट, लैंसडौन चौक, कनक चैक, डूंगा हाउस, रोजगार तिराहा,कान्वेंट तिराहा को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर कोई भी वाहन नहीं चलेगा। जाते ही दाहिने तरफ वीआईपी द्वार से प्रवेश करेंगे।पैसेफिक तिराहे की ओर से आने वाले अधिकारी और पासधारकों के वाहन दून क्लब के सामने से प्रवेश करेंगे।

यहां रहेगी पार्किंग वीआईपी पार्किंग :

परेड ग्राउण्ड पर मंच के पीछे,अफसरों के लिए-दून क्लब के सामने, पासधारक मीडियाकर्मी परेड ग्राउण्ड स्थित टंकी के पीछे वाहन पार्क होंगे। गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामीलिट्री, पुलिस, होमगार्ड कर्मियों के वाहन पैवेलियन ग्राउंड में पार्क होंगे। आम जनता की पार्किंग रेंजर्स ग्राउण्ड, पवेलियन ग्राउंड तथा मंगला देवी ग्राउण्ड में होगी।

हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें

जरा यह भी पढ़े