Traffic team inspected the identified bottleneck point
देहरादून। Traffic team inspected the identified bottleneck point पुलिस महानिदेशक के निर्देशों को क्रम में मुख्तार मोहसिन पुलिस महानिरीक्षक व निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा देहरादून की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में देहरादून सिटी में स्थित चिन्हित बोटलनेक प्वांइट का यातायात निदेशालय से टीम भिजवाकर स्थलीय निरीक्षण कराया गया।
गूगल/मैपल टीम की मदद से ऐसे चैक जिनमें यातायात का दबाव बना रहता है, उनका पिछले एक माह का मानचित्र डेटा का आंकलन कर ऐसे चैक को चिन्हित किया गया। जनपद देहरादून में 15 बोटलनेक प्वाईंट है जिनका विवरण इस प्रकार से है। दिलाराम से ग्रेट वैल्यू, रिस्पना से नेहरु कॉलोनी तिराहा, जाखन, धर्मपुर चौक से हिमपैलेस तक, दून अस्पताल चौराहा, किशननगर चौक, रायपुर रोड़ एवं सर्वे चौक, प्रिन्स चौक से होटल रिचीरिच, मसूरी, एमकेपी चौक, गांधी रोड़ रेलवे स्टेशन, कमला पैलेस, डालनवाला स्कूल क्षेत्र, घंटाघर स्थलीय निरीक्षण एवं गूगल/मानचित्र/आइटम टीम की मदद ऐसे स्थान जहां पर यातायात का दबाव बना रहता है।
इन स्थलों का निरीक्षण कराने के उपरान्त निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं देहरादून के समस्त यातायात निरीक्षक यातायात उपनिरीक्षक के साथ उपरोक्त स्थलों की यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु गोष्ठी आयोजित की गई। निर्देशित किया गया कि ड्यूटी प्वाईंटस पर यातायात कर्मी लाउड हेलर के साथ ड्यूटी करेंगे जिससे उनके चैक के आसपास खड़े होने वाले वाहनों को लगातार इसके माध्यम से बोलकर हटाते रहेंगे ताकि चैक सुचारु रुप से चलता रहे।
सीपीयू पीक ऑवर में चिन्हित स्थलों पर ड्यूटी पर रहेगी और लगातार चैक के यातायात दवाब करने के लिए चैक का संचालन करेगी। पुलिस उपाधीक्षक,यातायात को निर्देश दिये गये है कि देहरादून सिटी के स्कूलों की गोष्ठी आयोजित कराकर उनके स्कूल खुलने एवं छुट्टी के समय को अलग-अलग करा लंे। ताकि शहर में एक ही समय में कई वाहन सड़कों पर न रहे।
चिन्हित स्थलों के आसपास कोई भी वाहन अगर सड़क पर खड़ा होगा तो पहले तो टोईंग मशीन वाले माईक से एलाउंसमेंट करेंगे उसके बाद भी अगर वाहन स्वामी वाहन नहीं हटाता है तो तत्काल उसे टो कर लिया जाए। शहर की जितनी भी पार्किंग है चाहे वह बेंसमेट पार्किंग हो या प्रांगण पांर्किंग वह 03 दिवस के अन्दर सुचारु रुप से कार्य करना शुरु कर दे|
अनुपालन न करने की स्थिति में दुकान मालिकों के विरुद्व पुलिस एक्ट व एमपी एक्ट के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही की जाए और प्रत्येक सप्ताह इन पार्किंग की समीक्षा भी करते रहें। देहरादून सिटी के 49 जंक्शन के ट्रैफिक सिग्नल के टाईंमर को यातायात के दबाव के अनुसार पुनः रिवाईस कर अपडेट करा ले और पुलिस अधीक्षक,यातायात प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा भी करें। रात्रि ड्यूटी के समय लगने वाले बैरियर को दिन में हटा लिया जाए। अनावश्यक रुप से सड़कों पर न रखें।
जरा इसे भी पढ़े
सीएम ने कैंप कार्यालय में जन समस्याएं सुनी, निस्तारण के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने गुरिल्ला स्वयंसेवकों की समस्याओं को सुना
मसूरी विन्टरलाइन कार्निवाल 27 से 30 दिसम्बर तक मनाया जाएगा