कानपुर । कानपुर देहात पुखरायां में हुए भीषण ट्रेन हादसे में सेना के तीन अधिकारियों की मौत हो चुकी है। इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 115 हो गई है तो वहीं 270 घायलों को इलाज शहर व ग्रामीण के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इन्दौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन में एसी कोच की तकनीकी खराबी होने के चलते कानपुर देहात पुखरायां रेलवे क्रासिंग पर एसी कोच समेत 14 डिब्बे पटरी से उतर गये है। इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 110 पहुंच गई है जिसमें सेना के तीन अधिकारी लेफ्टिनेंट सन्दीप सहार, नरेन्द, व शिवेन्द्र शर्मा की मौत होने की पुष्टि जा रही है। शवों को सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वही घायलों को इलाज के लिए कानपुर देहात के माती जिला अस्पताल व सीएचसीए, पीएचसी में भर्ती कराया गया है। गंभीर घायलों की हालत चिंताजनक बताते हुए चिकित्सकों ने इलाज के लिए शहर के हैलट, उर्सला, केपीएम व प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि अभी भी ट्रेन में कुछ यात्री फंसे हुए है जिनकी निकालने में सेना अपना रेस्क्यू आपरेशन कर रही है। अस्पताल में 120 डाक्टरों की टीम घायलों का इलाज कर रही है।