चमोली, । राजकीय पाॅलीटेक्निक, घिंघराण में कटिंग एज स्तर पर कार्मिकों को 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की प्रशिक्षण नीति के तहत ग्रुप-बी व ग्रुप-सी के कार्मिकों को तराश कर कार्य के सटीक संपादन हेतु कटिंग एज स्तर प्रशिक्षण (सेवा प्रवेश प्रशिक्षण) कार्यक्रम का शुभारम्भ आज जिलाधिकारी आशीष जोशी द्वारा किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल ने प्रशिक्षाणार्थियों के साथ अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए स्वच्छ एवं स्वाभिलम्बी भारत के निर्माण में अपना योगदान करने की बात कही।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के प्रशिक्षणों से कार्मिकों को शासन-प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को पूरे मनोयोग से इस प्रशिक्षण का लाभ लेने को कहा तथा अपने अनुभवों को आने वाले समय में अपने साथियों के साथ साझा करने को कहा। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को उनके कर्तव्य, अधिकार, सुशासन की परिभाषा एवं कार्ययोजना के निर्माण के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने प्रशिक्षार्थियों को अपने जीवन में कठिन परिश्रम, अनुशासन एवं ईमानदारी को महत्व देने की बात कही। मुख्य विकास अधिकारी विनोद गोस्वामी ने कहा कि सरकारी सेवक का मुख्य कर्तव्य जनता की सेवा करना है। इसलिय जन समस्याओं को सुनकर उनका समय से निराकरण करना चाहिए। सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुॅचाना होगा। उन्होंने कहा कि यह तभी सम्भव है जब अधिकारी व कर्मचारी फील्ड वर्क करें, क्योंकि योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुॅचाने वाले हाथ फील्ड वर्क करने वाले कर्मचारी के होते है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एमएस सजवाण ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य नए कार्मिकों को प्रशिक्षण के माध्यम से विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं विभागीय जानकारी प्रदान कर, कार्मिकों को धीरे-धीरे अपने शासकीय कार्यो में निपुण बनाना है।
ताकि वे जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर पूरी जिम्मेदारी एवं अपने उत्तरदायित्वों के साथ समस्याओं का निराकरण कर सकें। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का प्रशिक्षण राज्य में सबसे पहले चमोली जनपद में संचालित हो रहा है जिसके तहत 35 प्रशिक्षाणार्थियों को 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के उप निदेशक वीके सिंह, प्रधानाचार्य पाॅलीटेक्निक ओमेन्द्र प्रसाद, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, डीडीओ आन्नद सिंह, जिला उद्यान अधिकारी एसएल शाह, कोषाधिकारी दीपक भट्ट, अपर कृषि अधिकारी जीतेन्द्र भास्कर आदि मौजूद थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक योगेश धसमाना द्वारा किया जा रहा है।