TULA’S इंस्टीट्यूट में प्रतियोगिताओं के माध्यम से कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी
देहरादून। धूलकोट स्थित TULA’S इंस्टीट्यूट में दो दिवसीय कल्चरल फेस्ट संस्कृति के पहले दिन का आयोजन हुआ। तुलाज ग्रुप के चेयरमैन सुनील कुमार जैन, तुलाज गु्रप की सेक्रेट्री संगीता जैन,तुलाज इंस्टीट्यूट की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सिल्की जैन, तुलाज ग्रुप के वाइस प्रेजीडेंट रौनक जैन, एडवाइजर जी जी गर्ग, वाईस प्रेजिडेंट टेक्नोलॉजी राघव गर्ग व रजिस्ट्रार पवन कुमार चैबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, डूएट डांस काॅम्पीटिशन, द फैशन चैलेंज, द सिंगिंग चैलेंज, द स्टैंड-अप काॅमेडी चैलेंज आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर तुलाज इंस्टीट्यूट के चेयरमैन सुनील कुमार जैन ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने छात्रों को सभ्यता व संस्कृति संजोए रखने के लिए प्रेरित किया।
यदि इरादे मजबूत हो तो जीत अवश्य मिलती है
उन्होंने छात्रों को हौसलाफजाई करते हुए कहा कि, यदि इरादे मजबूत हो तो जीत अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि, जीवन में हमेशा अनुशासित और प्रयासरत रहना चाहिए। तुलाज इंस्टीट्यूट की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सिल्की जैन ने इस अवसर पर कहा कि, हर साल तुलाज द्वारा कल्चरल फेस्ट संस्कृति आयोजित होता है। इसके माध्यम से छात्रों को संगीत, नृत्य व कला को प्रदर्शित करने के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करने का मौका भी मिलता है।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में वकील व कवी अतुल पुंडीर, जुम्बा ट्रेनर मीनल वशिष्ट एवं ऐ एंड के की कनक बतौर जज उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल ने छात्रों द्वारा दी गयी सभी प्रस्तुतियों की सराहना की। जाने-माने गायक हार्डी संधू जिन्होंने कई प्रसिद्ध गाने जैसे की ‘नाह’, ‘हॉर्न ब्लो’ व ‘सोच’ गाये हैं, वे संस्कृति के अंतिम दिन पर प्रस्तुति देंगे। संस्कृति में देहरादून के विभिन्न कॉलेजेस के छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
जरा इसे भी पढ़ें :
-
भारत संत-महात्माओं की भूमि : राज्यपाल
-
आत्मविश्वास सफल कैरियर की पहली आवश्यक शर्त : राज्यपाल
-
भारतीय संस्कृति का दुनिया भर में हो रहा प्रसार
दून बिजनेस स्कूल, आई एम् एस यूनिसन यूनिवर्सिटी, इकफाइ, माया इंस्टिट्यूट, जी हिमगिरि, सुभारती यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज एवं देहरादून इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र मौजूद रहे। इस मौके पर तुलाज ग्रुप की सेक्रेटरी संगीता जैन, तुलाज इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डाॅ. एस. सुरेश, एडवाइजर जीजी गर्ग सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।