टस्कर हाथी ने युवक को पटक-पटककर मार डाला

Tusker elephant kills young man
प्रतीकात्मक फोटो।

Tusker elephant kills young man

देहरादून। Tusker elephant kills young man राजाजी टाइगर रिजर्व अंतर्गत गौहरी रेंज में लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग पर टस्कर हाथी ने एक युवक को पटक पटककर कर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद किया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है। गौहरी रेंज अधिकारी धीर सिंह ने बताया कि घटना रविवार देर रात करीब एक बजे रेंज में मराल कक्ष संख्या तीन के जंगल की है।

मृतक के पास आधारकार्ड मिला है। जिसमें युवक की पहचान कपिल कुमार (22) पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम भरल, बाखतपुर, ऊर्फ चुडेली, पोस्ट रायपुर सादात, बिजनौर नगीना उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है। इससे पहले हाथी ने फूलचट्टी में ही सड़क किनारे खड़े एक लोडर वाहन पर हमला किया।

इस दौरान वाहन के अंदर चालक सो रहा था। हाथी के हमले के डर से चालक वाहन से बाहर नहीं आया। काफी जद्दोजहद के बाद हाथी वहां से चला गया। उसके बाद चालक घटनास्थल से भाग निकला और अपनी जान बचाई। लेकिन इस दौरान रास्ते में हाथी ने कपिल पर हमला कर उसे बुरी तरह लहुलूहान कर दिया।

हाथी के हमले से युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। छानबीन के दौरान पता चला कि युवक बिजनी में क्रेन मशीन में काम करता था। रविवार को उसकी अपने साथियों के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई थी।

लड़ाई होने के कारण वह देर रात बिजनी से पैदल ही ऋषिकेश की ओर निकल गया। इस दौरान फूलचट्टी के पास आने पर वहीं टस्कर हाथी उसे मिल गया। हाथी को देखकर युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथी ने उसे पटक दिया। इस दौरान उसकी मौत हो गई।

जरा इसे भी पढ़े

हवाई सेवाएं नियमित करने के लिए दुबारा किए जाएंगे टेंडर
असल शक्ति आत्मबल व नेतिकबल है : राज्यपाल खान
महंगाई के विरोध में यूकेडी ने फूंका सरकार का पुतला