एक मासूम बच्ची की मौत का कारण बना TV serial
हिना आजमी
दोस्तो, क्राइम पेट्रोल एक ऐसा शो (TV serial) है जिसे शायद ही कोई न जानता हो। इसका काफी बड़ा दर्शक वर्ग है। लेकिन क्या आप यकीन कर सकते हैं यह शो जो दर्शकों को सतर्क करता है, किसी मासूम की मौत का कारण बन सकता है? यह मामला है उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का। 27 मार्च 2018 को यह मासूम बच्ची कमरे में मरी हुई मिली।
बच्ची की उम्र महज 10 वर्ष की थी और वह तीसरी क्लास में पढ़ती थी। मां-बाप ने इस घटना का जिम्मेदार पड़ोसी को बताते हुए उस पर इल्जाम लगाया कि वही उसका कातिल है। आपको क्या लगता है वह कौन सी वजह है जिस कारण उस बच्ची की जान गई?
आखिर क्या है बच्ची की मौत की सच्चाई?
सिमरन नाम की इस मृत लड़की का कातिल समझा जाने वाला पड़ोसी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने छानबीन की तो सच सामने आया बच्ची की मौत का जिम्मेदार कौन है। अप्रत्यक्ष रूप से उस बच्ची की मौत के जिम्मेदार उसके वही पेरेंट्स ही थे जो अपने काम में इतने रम गये कि उन्हे होश ही नही था कि बच्ची क्या कर रहे है और उससे जान छुड़वाने के लिए उसे टीवी के हवाले कर दिया। ऐसे मां-बाप सोचते हैं कि बच्चे टीवी में लगे रहेंगे तो उधम मचाकर परेशान नहीं करेंगे। इस वजह से टीवी के भरोसे उन्हे छोड़ देते हैं इसका परिणाम ऐसा हो जाता है।
जरा इसे भी पढ़ें : गार्ड ने कैशियर और चपरासी को गोली मारी, क्षेत्र में दहशत का माहौल
वास्तव मे कहानी यह है कि सिमरन और उसके पड़ोस के बच्चे क्राइम पेट्रोल देख उसकी नकल कर रहे थे। इस ऐपिसोड में फांसी का सीन चल रहा था। बच्चो ने भी इस सीन को खेल-खेल में करने लगे तो सिमरन ने भी गले में दुपट्टा बांधकर , कमरे के हुक से बांधकर लटक गई। सांस न लेने के कारण उसका गला चोक हो गया और वह मर गई। साथ के बच्चों ने दुपट्टा कैंची से काटा लेकिन कोई फायदा नही था। बच्चे डरकर भाग गये। पुलस की जांच के दौरान इन्हीं बच्चों ने सारा सच बताकर उस बेगुनाह को सजा से बचा लिया।
क्राइम पेट्रोल का अपना एक फार्मेट है वह उसका दोषी नही है। इन सीरियल्स (TV serial) से सतर्क किया जाता है लेकिन ऐसे मां-बाप खुद ही सतर्क न हो तो ऐसी अनहोनी कभी भी हो सकती है लेकिन बच्चों का ध्यान देना बहुत जरूरी है। यदि उन पर नजर नही सकते तो टीवी के कंट्रोल फीचर का उपयोग करेंएचैनल को लोक कर अपने बच्चोें को सुरक्षित रखे। इस कहानी को सब लोग चेतावनी समझें।