Two arrested for cheating for insurance claim
देहरादून। Two arrested for cheating for insurance claim विकासनगर पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास एक लग्जरी कार भी बरामद की है। मामले का खुलासा पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर बीडी उनियाल ने किया।
सीओ बीडी उनियाल ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में डूमेट के पास चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार को रोककर तलाशी ली गई, तो कार से अलग-अलग प्रदेशों की नंबर प्लेट बरामद हुई। जिसके चलते जब कार में सवार 2 लोगों से पूछताछ की गई तो मामला धोखाधड़ी कर इंश्योरेंस क्लेम करने का निकला।
जिसके बाद पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी बीडी उनियाल ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं। जिसने इंश्योरेंस क्लेम के लिए वहां झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई और कार को यहां लाकर छुपा दिया।
इतना ही नहीं वहां से 6 लाख रूपये क्लेम भी ले लिया। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों के तार किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं, जो इस तरह की धोखाधड़ी करते हैं।
जरा इसे भी पढ़े
हरीश रावत की राजनीतिक मौत का कुआं बनेगी लालकुआं : बहुगुणा
युवा एवं मातृशक्ति बनाएगी कांग्रेस की सरकार : धस्माना
भाजपा ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची