Two arrested with explosive material
धारचूला। Two arrested with explosive material एसएसबी ने दो नेपाली नागरिकों से विस्फोटक सामग्री बरामद की है। विस्फोटक सामग्री के साथ नेपालियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस पूछताछ कर रही है। धारचूला के थानाध्यक्ष विजेंद्र साह ने बताया कि विस्फोटक सामग्री को सील कर दिया गया है।
दोनों नेपाली नागरिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनसे विस्फोटक सामग्री के बारे में पूछताछ की जा रही है। एसएसबी के अनुसार, स्याकू घाट में गश्त के दौरान नेपाल के स्यांकू धौला व्यास गांव पालिका दार्चुला निवासी दीवान सिंह धामी और जय सिंह धामी को पकड़ा।
तलाशी लेने पर उनके पास से एक्सप्लोसिव सुपर पावर-90 के 24 पीस, सात डेटोनेटर, 31 फीट लंबी कोरडेक्स, 36 फीट के सेफ्टी फ्यूज, नेपाल के स्काई सिम वाला मोबाइल फोन और 12.5 फीट लोहे की छड़ मिली।
एसएसबी जवानों ने दोनों को हिरासत में लेकर सभी विस्फोटक सामग्री कब्जे में ले ली। टीम में मुख्य आरक्षी आलोक कुमार, पल्लासुरी बाबू, भूपेंद्र मल्ल शामिल थे। बाद में एसएसबी जवानों ने विस्फोटक सामग्री सहित दोनों नेपाली युवकों को धारचूला थाना
पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि नेपाली युवकों के पास जो विस्फोटक सामग्री पकड़ी गई है उसे सड़कों के निर्माण में चट्टानों को तोड़ने के लिए उपयोग में लाया जाता है। अब सवाल यह उठता है कि जब विस्फोटक सामग्री जिम्मेदार विभाग के संरक्षण में होती है तो यह विस्फोटक सामग्री नेपाली युवकों के पास कहां से आई।