लाखों की स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

Two arrested with smack of lakhs
गिरफ्तार किए गए आरोपी।

Two arrested with smack of lakhs

उत्तरकाशी। Two arrested with smack of lakhs पुलिस और एसओजी की सयुंक्त टीम ने गत शाम को देविधार के समीप मोटरसाइकिल पर दो युवकों को 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ी गयी स्मैक की कीमत 25 से 30 लाख रुपए बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। उत्तरकाशी एसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस टीम, प्रभारी एसओजी और डुंडा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में देविधार डुंडा के समीप चेकिंग अभियान चलाया गया।

चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। मोटरसाइकिल सवार अमन कुमार (27 वर्ष) पुत्र रामेश्वर, निवासी झापुर, जिला करनाल, हरियाणा और नियाज (23 वर्ष) पुत्र लियाकत, निवासी सिविल लाइन, रुड़की के पास से 200 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। जिसे दोनों हरिद्वार से उत्तरकाशी तस्करी के लिए ला रहे थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की इस कामयाबी से खुश होकर डीआईजी ने पुलिस और एसओजी टीम को 5 हजार और एसपी ने 25 सौ नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि यह नशे की क्षेत्र में सबसे बड़ी खेंप पकड़ी गयी है।

जरा इसे भी पढ़े

दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की स्मृति में टिहरी जेल में बांटे गये कम्बल व गर्म कपड़े
दायित्व ने किया 125 मेधावियों को सम्मानित
भारतीय राजनीति के प्राण पुरुष थे अटल बिहारी बाजपेयी : कैलाश विजयवर्गीय