आयुष्मान योजना से दो अस्पताल बाहर, 10 निलंबित

Two hospitals out of Ayushman Scheme

Two hospitals out of Ayushman Scheme

देहरादून/काशीपुर। उत्तराखंड में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना से निः शुल्क इलाज के लिये सम्बद्ध दो प्राइवेट अस्पतालोें को बाहर कर दिया गया ( Two hospitals out of Ayushman Scheme  ) है तथा दस अस्पतालों की सम्बद्धता निलम्बित कर दी गयी है।

सूचना अधिकार के अन्तर्गत अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के प्र्रदेश कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से यह खुलासा हुआ है। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना कार्यालय, देहरादून से आयुष्मान योजना से सम्बन्धित विभिन्न सूूचनायें मांगी थी इसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी/प्रशानिक अधिकारी पूनम चन्देल नेे अपने पत्रांक 274 दिनांक 15 जून से सूचना उपलब्ध करायी है।

श्री नदीम को उपलब्ध सूचना केे अनुसार प्रदेश में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योेजना सेे सम्बद्ध दो अस्पतालोें को नियमों का उल्लंघन करनेे के आधार पर हटा दिया गया है। इसमें 13 मई को आस्था हास्पिटल, जनपद उधमसिंह नगर तथा 25 मई कोे प्र्रिया हास्पिटल जनपद हरिद्वार को हटाया गया है।

जसपुर मैट्रो अस्पताल जसपुर को निलंबित किया गया

नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार दस प्राइवेट अस्पतालों के विरूद्ध जांच व कार्यवाही की गयी है और उन्हें योजना से निलंबित किया गया है। इसमें 25 मई 2019 को जसपुर मैट्रो अस्पताल जसपुर को निलंबित किया गया है।

इसके उपरान्त 01 जून 2019 को काशीपुर के सहोता मल्टी स्पेशिलिटी हास्पिटल, अली नर्सिंग होम, रूद्रपुर के कुशन हास्पिटल, हरिद्वार के जीवन ज्योति हास्पिटल, देहरादून के विनोद आर्थाे क्लीनिक तथा रामनगर के ब्रजेश हास्पिटल को निलम्बित किया गया है।

4 जून को अरोग्य मेडिकल काॅलेज एण्ड हास्पिटल रूड़की तथा 10 जून को देवकी नन्दन हास्पिटल काशीपुर तथा जनसेेवा हास्पिटल काशीपुर को निलंबित किया गया है। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार अस्पतालों के विरूद्ध कार्यवाही राज्य हैल्थ अथिकरण एवं संबंधित प्राइवेट चिकित्सालय के मध्य हस्ताक्षरित अनुबंध में वर्णित नियमों के आधार पर की गयी है।

श्री नदीम को उपलब्ध सूूचना के अनुुसार अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना केे अन्तर्गत प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के शुल्क का भुगतान राज्य स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा किया जा रहा है।

जरा इसे भी पढ़ें

हॉस्टल में 10वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मूसलाधार बारिश के साथ आए तेज अंधड़ से कई वाहन क्षतिग्रस्त
मंत्रिपरिषद की बैठक : पलायन पर हुआ गहन मंथन