Two senior IFS suspended
जंगल की आग में जलकर तीन वनकर्मियों की हो गई थी मौत
देहरादून। Two senior IFS suspended मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि नियंत्रण की रोकथाम में गंभीर लापरवाही बरतने पर दो सीनियर आईएफएस को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। मुमुख्यमंत्री धामी ने साफ संदेश दिया कि जिम्मेदारी में हीलाहवाली करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। इधर, मुख्यमंत्री की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
गौरतलब है कि गत दिवस अल्मोड़ा के बिनसर जंगल में लगी आग मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त फैसला लेते हुए सीसीएफ कुमाऊं कंजरवेटर नॉर्थ समेत डीएफओ अलमोड़ा को सस्पेंड कर दिया है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले जहां वायु सेना से संपर्क कर बिनसर के जंगलों में लगी आग को बुझाने का सहयोग मांगा।
बिनसर वन्य जीव अभयारण्य में वनाग्नि से वनकर्मियों के हताहत होने की घटना अत्यंत पीड़ादायक है। इस पूरे प्रकरण में लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
वनाग्नि नियंत्रण हेतु संचालित कार्यों में कोताही बरतने पर प्रभागीय वन अधिकारी (अल्मोड़ा) एवं वन संरक्षक…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 14, 2024
इसके बाद वनाग्नि की घटना में घायलों को तत्काल बेहतर इलाज के लिए हेली एंबुलेंस की व्यवस्था कर एम्स में बातचीत कर उनके इलाज का प्रबंध कराया। इसके अलावा वनाग्नि घटना में मृतक आश्रितों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए आश्रितों को 10-10 लाख मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि की घटना को रोकने में सीधे तौर पर इन बड़े अफसर को जिम्मेदार माना है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा है की हम समय-समय पर ऐसे मामलो में बड़े अफसरों को मौके पर जाने कारवाई करने के निर्देश देते है। लेकिन देखने में आया कि इस गंभीर घटना में लापरवाही बरती गई है।
मुख्यमंत्री ने पूर्व में ही सभी अफसरों को वनाग्नि नियंत्रण को पर प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये थे। लेकिन अफसरों ने इस मामले में किसी तरह की गंभीरता नहीं दिखाई। इस मामले में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिम्मेदार जो भी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जरा इसे भी पढ़े
वनाग्नि पर रोक के लिए सचिवों को दी जाएगी जिम्मेदारी : मुख्यमंत्री
सीएम ने वनाग्नि रोकने के लिए अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
उत्तराखंड के कई क्षेत्र जंगल आग की चपेट में