गुलदार की खाल के साथ दो वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

Two wildlife smugglers arrested

Two wildlife smugglers arrested

देहरादून।  Two wildlife smugglers arrested वन्य जीव तस्करी मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो तस्करों को बीती देर रात गुलदार की खाल व तस्करी में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चकराता के जंगलों में गुलदार का शिकार करने के बाद उसकी खाल को दून में बेचने का प्रयास कर रहे थे।

डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने बताया कि पिछले दिनों दून पुलिस को वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा सूचना दी गयी थी कि कैंट थाना क्षेत्र में वन्य जीवों अंगों की तस्करी करने वाला गैंग सक्रिय है।

सूचना पर कार्यवाही शुरू करते हुए पुलिस ने वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चला दिया। अभियान में जुटी पुलिस टीम को देर रात सूचना मिली कि दो व्यक्ति अनारवाला क्षेत्र में गुलदार की खाल सहित घूम रहे है तथा वह उसे बेचने के प्रयास में है।

खाल व अंगों को बेचने की योजना बनाई

सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर बाइक सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक गुलदार की खाल बरामद की।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम धर्मसिंह पुत्र सब्बल सिंह व चन्दर सिंह चौहान पुत्र नदिया चौहान निवासी चकराता बताया। आरोपियों ने बताया कि हमारी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते हमने वन्य जीवों को मारकर उनके खाल व अंगों को बेचने की योजना बनाई।

जिसके तहत हमने चकराता के जंगलों में गुलदार का शिकार कर उसकी खाल को दून में बेचने का प्रयास किया था। बहरहाल पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बरामद खाल की कीमत 5 लाख रूपये आंकी गयी है।

जरा इसे भी पढ़ें

युवक की हुई निर्मम हत्या, झाड़ियों में मिला शव
पुलिस की मिलीभगत से चल रहे अवैध हुक्का बार पर होगी कार्रवाई
पोक्सो कोर्ट ने आरोपी छात्र को 20 साल की सजा सुनाई